Giridih News. तिसरी से रुक नहीं रही माइका तस्करी

Giridih News. तिसरी प्रखंड से माइका की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. टीम इलेवन बनाकर माइका का अवैध खनन किया जा रहा है. माइका माफिया प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के लिए नयी-नयी तरकीब अपना रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 12:19 AM
an image

अवैध धंधा. जंगलों से अवैध खनन कर माइका पचंबा गिरिडीह व कोडरमा जिले के डोमचांच भेजा जा रहा है

वनरक्षियों की हड़ताल का लाभ उठा रहे माइका तस्करफोटो खनन के लिए बनाया गया सुरंग तथा माइका लदा जब्त ट्रक (फाइल फोटो)तिसरी प्रखंड से माइका की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. टीम इलेवन बनाकर माइका का अवैध खनन किया जा रहा है. माइका माफिया प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने के लिए नयी-नयी तरकीब अपना रहे हैं. ट्रैक्टर से लेकर बड़े ट्रकों से माइका कोडरमा जिले के डोमचांच और गिरिडीह के पचंबा में भेजा जा रहा है. इससे प्रतिदिन सरकार को लाखों रुपये के राजस्व का चूना सरकार लग रहा है.

कार्रवाई से बचने के लिए माफियाओं ने किया टीम इलेवन का गठन

सूत्रों के अनुसार पहले इस गोरख धंधा में दो दर्जन से अधिक लोग शामिल थे. सभी लोग अलग-अलग धंधा कर रहे थे. आगे बढ़ने के चक्कर में धंधेबाज एक-दूसरे की शिकायत स्थानीय प्रशासन से करते थे. इसके कारण कई माइका लदे ट्रक, ट्रैक्टर व अन्य वाहनों को प्रशासन जब्त कर चुका है. इससे माफियाओं को भी हानि होती थी. अब बड़े माइका तस्करों ने टीम इलेवन का गठन किया है. टीम ने दो ट्रक की खरीदारी की है. सभी मिलकर प्रतिदिन ट्रकों से माइका की तस्करी करते हैं. इसके लिए एक कार रात भर रेकी करती है. कार के निर्देश के अनुसार ट्रकें चलती हैं और उन्हें डोमचांच तक पहुंचा दिया जाता है. प्रशासन को चकमा देने के लिए माफियाओं ने अगल-अलग रास्ता चुना है. पांच-छह बाइक सवार सभी रास्ते पर रहते हैं. जो रास्ता खाली मिलता है, उसी रास्ते से माफिया ट्रकों को पार करवाते हैं. माफिया कोड में ही बात करते हैं.

गुरुवार की रात पुलिस को दिया चकमा :

धंधेबाजों व पुलिस के बीत चूहे-बिल्ली का खेल गुरुवार की रात भी देखा गया. बताया जाता है कि माफियाओं को यह भनक हो गयी थी कि आज रात पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी. इस सूचना के बाद माफिया आठ बजे रात ही माइका लदा ट्रक मानिकबाद से डोरंडा तिसरी-खीजुरी से होते हुए पहुंचा दिया. जब उन्हें यह पता चला कि घोडंथभा में बैरियर लगा हुआ है, तो ट्रक को डोरंडा-घांघरिकुरा सड़क पर झांझ के पास जंगल में छिपा दिया. पुलिस की निगरानी समाप्त होने के बाद ट्रक शुक्रवार की सुबह चार बजे डोमचांच पहुंचा दिया. इधर, इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. इससे माइका माफिया के हाथ पांव फूलने लगे हैं. इधर, वनरक्षियों की हड़ताल का भी माफिया फायदा उठा रहे हैं.

क्या कहते हैं रेंजर :

रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि यह सच है कि वन कर्मियों के हड़ताल पर जाने से तिसरी के माइका माफियाओं का मनोबल बढ़ा है. इसके बाद भी वन विभाग ऐसे लोगों को चिह्नित कर रही है. इसमें शामिल लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. अवैध धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा नहीं जायेगा. चिह्नित लोगों पर वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version