घर में जमाकर रखे गये माइका जब्त

तिसरी प्रखंड के पचरुखी गांव स्थित एक घर में माफियाओं द्वारा जमा किए गए माइका को जब्त किया. बताया गया कि घर में ताला बंद था, इसलिए वन कर्मियों ने घर के फोटो के साथ विभाग के अधिकारियों को सूचना दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 11:39 PM

वन विभाग की ओर से तिसरी प्रखंड के वन क्षेत्रों में लगातार छापेमारी किए जाने के बाद भी माइका माफिया वन विभाग व पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर धड़ल्ले से माइका का वन क्षेत्रों से अवैध उत्खनन कर तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. पिछले दिनों भी गुप्त सूचना मिली थी कि तिसरी के मंसाडीह व पचरुखी पहाड़ी से तस्कर कीमती माइका को ट्रैक्टर, पिकअप आदि में लादकर तिसरी से व गावां प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कोडरमा और डोमचांच ले जा रहे हैं. इसके बाद रेंजर अनिल कुमार के आदेशानुसार तिसरी व गावां वन विभाग की एक टीम बनाई गई और फिर माइका लदे एक ट्रैक्टर को गावां क्षेत्र से पकड़ा गया. इधर वन विभाग की एक टीम वनपाल अमर विश्वकर्मा के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही है. तिसरी प्रखंड के पचरुखी गांव स्थित एक घर में माफियाओं द्वारा जमा किए गए माइका को जब्त किया. बताया गया कि घर में ताला बंद था, इसलिए वन कर्मियों ने घर के फोटो के साथ विभाग के अधिकारियों को सूचना दी है. माइका तस्करों की पहचान की जा रही है. वनपाल अमर विश्वकर्मा ने कहा कि बीते मंगलवार की रात को भी कई स्थानों पर छापेमारी की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version