Giridih News :माइक्रो ऑब्जर्वर व सेक्टर ऑफिसर को मिला प्रशिक्षण
Giridih News :समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक बगोदर, जमुआ व गिरिडीह तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण हुआ.
समाहरणालय सभागार में सामान्य प्रेक्षक बगोदर, जमुआ व गिरिडीह तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी की उपस्थिति में माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. प्रशिक्षण में सभी को मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया तथा उनके कार्य एवं दायित्वों के संबंध में जानकारी दी गयी. सामान्य प्रेक्षक ने माइक्रो आब्जर्वर को मतदान के दिन की प्रक्रिया की जानकारी दी. सभी माइक्रो आब्जर्वर को इवीएम व वीवीपीएटी की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान उन्हें कार्य-दायित्व व कर्तव्य पालन से लेकर मॉक पोल की विस्तृत जानकारी दी गयी. मॉक पोल से लेकर वास्तविक मतदान शुरू होने के दौरान इवीएम के कंट्रोल यूनिट की सीलिंग पर पैनी नजर रखने के साथ दिनभर की सभी गतिविधियों को संबंधित प्रपत्रों में संधारित करने सहित अन्य प्रक्रियाओं पर ध्यान रखने की बात बतायी गयी. प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनेरों ने दी. इवीएम का हैंड्स ऑन भी कराया गया, ताकि चुनाव में इवीएम संबंधी किसी भी समस्या का निराकरण सेक्टर ऑफिसर्स तत्काल कर सकें. इसके अतिरिक्त सेक्टर ऑफिसर्स को पोल डे एवं अन्य रिपोर्टिंग प्रपत्रों के संबंध में बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है