खेतको (बोरवाडीह) के बालेश्वर महतो (30 वर्ष) की मौत गोवा के मापुसा में शुक्रवार की रात हो गयी. बालेश्वर बिजली पोल पर कार्य कर रहा था. अचानक पोल से गिरने पर वह घायल हो गया. वहां काम कर रहे स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहा थे. रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक का शव शनिवार की शाम खेतको पहुंचा. शव के गांव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से पूरे गांव में मातम छा गया. सूचना पर पूर्व विधायक नागेंद्र गांव पहुंचे और मृतक के परिजन से मिले. उन्होंने हरसंभव मदद का भरोसा दिया. श्रमाधीक्षक से वार्ता कर मुआवजा राशि देने की बात कही. युवक जिस कंपनी में काम करता था, उसके अधिकारियों से भी वार्ता कर उचित मुआवजा की मांग की. बालेश्वर अपने पीछे मां, बाप, पत्नी समेत दो बेटा को छोड़ गया है. गांव के ही नदी किनारे मृतक युवक का अंतिम संस्कार किया गया. मौके पर मुखिया शालिग्राम प्रसाद, जीबलाल महतो, गिरधारी महतो, टेकलाल महतो, लक्ष्मण महतो, प्रयाग महतो, लोकनाथ महतो, सुखदेव महतो, शिव नारायण महतो, जयलाल महतो, तुलसी महतो आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है