बगोदर थाना क्षेत्र के अडवारा पंचायत के ग्राम बरवाडीह के प्रवासी मजदूर गोविंद महतो (47) की मौत उत्तरी अफ्रीका देश ट्यूनीशिया में हो गयी. बताया जाता है कि उक्त प्रवासी मजदूर करीब छह माह पहले काम करने गया था. काम करने के दौरान हाइड्रा मशीन सर पर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद वहां पर काम करने वाले लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बता दें कि गोविंद महतो ट्रांसमिशन लाइन का कल्पतरु (केपीटीएल) कंपनी में कार्य करता था. घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही उनका रो-रोकर बुरा हाल है. इस बाबत गांव के समाजसेवी छोटन प्रसाद छात्र ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी झलिया देवी, एक बेटा सूरज महतो, तीन बेटी उमा देवी, सावित्री देवी, पूजा कुमारी समेत भरा पुरा परिवार छोड़ गया. इधर सूचना पाकर बगोदर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो मृतक के गांव पहुंचे. वहीं पीड़ित परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना और हर संभव मदद का भरोसा दिया. पूर्व विधायक ने कंपनी के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर आश्रित परिजनों के लिए 25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है. वहीं पूर्व विधायक ने विदेश मंत्रालय व केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को भी घटना से अवगत करवाया. कहा कि जल्द से जल्द शव वापस लाने का प्रयास किया जायेगा. घटना की सूचना पर प्रवासी मजदूर के घर जयराम महतो भी पहुंचे. मौके पर जिप सदस्य दुर्गेश साहू, धानेश्वर मरांडी, लखेंद्र सिंह, थानू महतो, ढालचंद महतो, सुधीर महतो, केदार महतो, डॉ जागेश्वर महतो, बिशुन महतो, नेमचंद महतो, जीतू महतो, नंदलाल महतो, डेगलाल महतो, कुंदन ठाकुर, चंदन ठाकुर, हेमलाल महतो, बोधी महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है