गांडेय, सरिया व देवरी के प्रवासी मजदूरों की मौत
गांडेय, सरिया व देवरी के प्रवासी मजदूरों की मौत केरल, मुंबई व कोलकाता में हो गयी. इससे फुलझरिया, उर्रो व बजगुंदा गांव में मातम है. सूचना पर राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद व विधायक विनोद सिंह गांव पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
गांडेय, सरिया व देवरी के प्रवासी मजदूरों की मौत केरल, मुंबई व कोलकाता में हो गयी. इससे फुलझरिया, उर्रो व बजगुंदा गांव में मातम है. सूचना पर राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद व विधायक विनोद सिंह गांव पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
गांडेय के युवक की केरल में मौत, राज्यसभा सदस्य की पहल पर आया शव
गांडेय.
प्रखंड के फुलझरिया निवासी शहाबुद्दीन अंसारी, पिता-इसराइल अंसारी की केरल में कार्य के दौरान बीते बुधवार को करंट लगने से मौत हो गयी. वह कुछ ही माह पूर्व केरल गया था. वहां मैकेनिक का काम करता था. राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद की पहल पर शव को हवाई जहाज से शुक्रवार को रांची लाया गया. जहां राज्यसभा सांसद डॉ सरफराज अहमद ने नम आंखों से क्षेत्र की जनता के साथ शव को रिसीव किया और एंबुलेंस से पैतृक आवास के लिए रवाना किया. मौके पर मो. इनाम, मो. इरशाद, मो. मुर्तजा समेत कई लोग मौजूद थे.
बजगुंदा गांव में शोक
देवरी. देवरी के बजगुंदा के प्रवासी श्रमिक शुभान अंसारी उर्फ सुफल (55) की मौत कोलकाता में हो गयी. जानकारी के मुताबिक शुभान कोलकता में मजदूरी करता था. बकरीद के बाद वह कोलकाता गया था. गुरुवार की शाम में मजदूरी के दौरान दीवार गिरने से घायल हो गया था. इलाद के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर बजगुंदा गांव में मातम पसर गया है. परिवार के सदस्य शव को लाने कोलकाता रवाना हो गये हैं. मुखिया अजीम अंसारी, पंसस जुलेखा खातून, रउफ अंसारी ने श्रमिक की मौत पर शोक जताया है.
सड़क पार करने के दौरान वाहन ने लिया चपेट में
सरिया. सरिया थाना क्षेत्र के उर्रो गांव के एक मजदूर की शुक्रवार को मुंबई में हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार उर्रो गांव के सूरज सिंह का पुत्र शुभम कुमार सिंह मुंबई में रहकर मजदूरी करता था. गुरुवार की देर शाम सड़क पास करने के दौरान एक बस की चपेट में आने से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. घायल अवस्था में उसे मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में शुक्रवार की सुबह लगभग 8:00 बजे उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मृतक के घर पहुंचे और संवेदना प्रकट की. विभागीय प्रावधान के अनुसार मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान माले नेता जिम्मी चौरसिया समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है