Giridih News :अधिकारियों के साथ मंत्री व विधायक ने की बैठक, दिये कई निर्देश
Giridih News :नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने गुरुवार की शाम बेंगाबाद प्रखंड परिसर के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें प्रखंड में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी.
प्रखंड में पोटो हो खेल मैदान का हाल बुरा
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने गुरुवार की शाम बेंगाबाद प्रखंड परिसर के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें प्रखंड में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान अधिकारियों को कई आवश्यक हिदायत मंत्री व विधायक ने दिये. इस दौरान वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान की समीक्षा करते हुए बताया कि प्रखंड का इसमें बुरा हाल है. स्थानीय खेल प्रतिभा को विकसित करने के लिए खेल मैदान की आवश्यकता है, इसके लिए सभी पंचायतों में टारगेट के अनुरूप खेल मैदान बनाने की हिदायत की गयी. वहीं, प्रखंड में निर्माणाधीन स्टेडियम की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. विधायक कल्पना सोरेन ने मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों के आवेदनों को कलेक्ट करने का निर्देश दिया. कहा अभी साइट अंडर मेंटनेंस है, जैसे ही पोर्टल खुलता है, तेजी से आवेदनों की प्रवृष्टि व सुधार का कार्य करें. मनरेगा कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया. कहा अबुआ आवास लाभुकों के खाते में शीघ्र पहली किस्त की राशि आवंटित करा दी जायेगी. वहीं, निर्माणाधीन आवास के लाभुकों को तेजी से कार्य करने पर जोर देने की बात कही गयी, ताकि राशि की अगली किस्त भेजी जा सके. बताया कि माध्यमिक विद्यालयों में पठन पाठन की व्यवस्था को दुरुस्त करें. शिक्षकों की कमी को पूरा करने का काम चल रहा है.खंडोली के विकास कार्य की धीमी गति पर भड़के मंत्री
नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने खंडोली पर्यटन स्थल के विकास के लिए खींची गयी रूप रेखा की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में कार्य प्रारंभ नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगायी. कहा यहां पर तीन विभाग से कार्य होना है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है, जो गंभीर विषय है. उन्होंने विशेष प्रमंडल व आरइओ विभाग के अधिकारियों को कड़ी हिदायत करते हुए शीघ्र कार्य शुरू कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात कही. कहा खंडोली पर्यटन स्थल के विकास के प्रति वह गंभीर हैं. ऐसे में जिम्मेदार विभाग गंभीरता नहीं दिखाता है, तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावे बेंगाबाद के अंचल विभाग से मिल रही शिकायतों पर मंत्री व विधायक ने गंभीरता से लिया. निर्देश दिया गया है कि सभी हल्का में रोस्टर के अनुसार कर्मचारी जनता के कार्यों का निपटारा करेंगे. बता दें कि अंचल विभाग के कर्मचारी हल्का में नहीं बैठते हैं, जिसको लेकर बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी ने मंत्री व विधायक को अवगत कराया. इसके बाद संबंधित हल्का कर्मचारी को रोस्टर बनाकर जनता का कार्य निपटारा का निर्देश दिया गया. बैठक में डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी डॉ विमल कुमार, डीडीसी स्मृता कुमारी, बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, सीओ प्रियंका प्रियदर्शी के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है