छत्तीसगढ़ के मंत्री ने चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में किया जनसंपर्क
छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रामविचार नेताम ने एनडीए समर्थकों के साथ प्रत्याशी चंद्रपकाश चौधरी के पक्ष में मधुबन पंचायत के तलहटी बस्ती समेत अन्य स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चलाया.
पीरटांड़. छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रामविचार नेताम ने एनडीए समर्थकों के साथ प्रत्याशी चंद्रपकाश चौधरी के पक्ष में मधुबन पंचायत के तलहटी बस्ती समेत अन्य स्थानों पर जनसंपर्क अभियान चलाया. बाद में एनडीए चुनावी कार्यालय में बैठक भी की. श्री नेताम ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है. विदेशों में भारत का डंका बज रहा है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कई टिप्स भी दिये. मौके पर भाजपा श्याम प्रसाद, शरद भक्त, अजय सिंह, रेखा देवी, अमर तुरी, अरविंद चन्द्र राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है