15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता के साथ करें कार्य : हफीजुल

विभागीय मंत्री ने नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा उक्त योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

गिरिडीह परिसदन भवन में मंगलवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री हफीजुल हसन की अध्यक्षता में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान विभागीय मंत्री ने नगर विकास एवं आवास विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा उक्त योजनाओं में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से बारी-बारी से सभी बिंदुओं पर विचार विमर्श किया तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने नगर निगम के उप नगर आयुक्त विशालदीप खलखो को निगम क्षेत्र अंतर्गत नियमित साफ-सफाई तथा ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के साथ नगर विकास व आवास विभाग के तहत संचालित योजनाओं का लाभ ससमय लाभुकों को मिलें, यह सुनिश्चित करें. उन्होंने पीएम आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना समेत अन्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश दिए. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा कि साफ-सफाई समेत पेंडिंग योजनाओं के बारे में चर्चा की गई. सभी चीजें दुरूस्त की जायेगी. कहा कि राजधानी की सुविधा गिरिडीह में मिलेगा. मौके पर इनके अलावे राज्यसभा सांसद डा. सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत बिसुप्ते, खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेस प्रियदर्शी, नगर निगम के अधिकारी समेत अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे. इधर, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि बैठक में पीएम आवास, टाइड-अनटाइड योजनाएं, कचरा प्रबंधन, पार्क, नौलखा डैम, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई. तीन निकायों में नागरिकों की बेहतर सुविधा को लेकर फंड की उपलब्धता पर भी चर्चा हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें