जिले भर में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को झंडा मैदान में नगर विकास व आवास विभाग, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग मंत्री सुदिव्य सोनू झंडोत्तोलन करेंगे. गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम झंडा मैदान में आयोजित किया जाएगा. गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन की ओर से व्यापक तैयारी की गयी है. यहां पर प्रात: नौ बजे झंडोत्तोलन होगा. झंडा मैदान में कई झांकियां निकाली जायेगी. जिला जनसंपर्क विभाग ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन की समय सारिणी जारी की है.झंडोत्तोलन की समय सारिणी
इसके तहत जिला गोपनीय कार्यालय में प्रात: 8.20 बजे, झंडा मैदान में नौ बजे, समाहरणालय परिसर में 10.15 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10.40 बजे, कर्मचारी महासंघ भवन में 10.45 बजे, जिला परिषद कार्यालय में 10.50 बजे, सिविल सर्जन कार्यालय में 10.55 बजे, नगर निगम में 11 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी में 11.10 बजे, पुलिस लाईन में 11.30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. इधर, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने जिलेवासियों से गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने का अपील की है. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने अपने घर, प्रतिष्ठान एवं कार्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर राष्ट्रीय ध्वज जरूर फहराएं. इधर, गणतंत्र दिवस पर विभिन्न शैक्षणिक प्रतिष्ठानों में झंडोत्तोलन के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. शनिवार को कई स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लेकर रिहर्सल किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है