गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा प्रबंधन कमेटी गिरिडीह ने मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को स्टेशन रोड स्थित प्रधान गुरुद्वारा में रविवार को सम्मानित किया. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के मुख्य प्रधान सेवक गुणवंत सिंह मोंगिया व समाज के अन्य लोगों ने शॉल ओढ़ व माला पहनाकर स्वागत किया गया. मंत्री श्री सोनू शहीदी दिवस पर मत्था टेकने गुरुद्वारा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व भी वे गुरुद्वारा आये थे और गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया था. गुरु महाराज के आशीर्वाद से वह पुन: विधायक व झारखंड के मंत्री बन गये हैं. कहा कि उनका जुड़ाव गुरुद्वारे से हमेशा रहा है और वह हर कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. पिछले कई वर्षों से गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर भी श्री सोनू व उनका परिवार लंगर की व्यवस्था करता है. छह जनवरी 2025 को होने वाले गुरु गोविंद सिंह जयंती के दिन भी लंगर की व्यवस्था उनका परिवार करेगा. मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सचिव नरेंद्र सिंह सलूजा उर्फ सम्मी, राजेंद्र सिंह, परमजीत सिंह छाबड़ा, कुंवरजीत सिंह, चरणजीत सिंह सलूजा, गुरदीप सिंह बग्गा, सरबजीत सिंह, सतपाल सिंह के अलावे सतीश केडिया, शाहनवाज अंसारी, हसनैन आदि मौजूद थे.
कांग्रेस व सामाजिक संगठनों ने दी बधाई
जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू का स्वागत किया गया. इस दौरान कांग्रेसियों ने शॉल व गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया. श्री सोनू ने कहा कि वह पूरे प्रदेश और महागठबंधन के मंत्री हैं. जो मान-सम्मान उन्हें गठबंधन से दिया गया है, निश्चित रूप से वह कभी भी कार्यकर्ताओं के भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचने देंगे. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव अजय सिन्हा, पुरुषोत्तम चौधरी, धनंजय गोस्वामी, निरंजन तिवारी, उपेंद्र सिंह, कृष्ण सिंह, प्रो मंजूर अंसारी, सब्बीर आलम, अशोक विश्वकर्मा, मदन लाल विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, विमल सिंह, चंद्रशेखर सिंह, वरुण सिंह, जुनेद आलम, सीताराम पासवान, प्रो कमल नयन सिंह, अमित सिन्हा, यश सिन्हा, आनंद वर्मा, राहुल सिंह, सिकंदर, गुलाम, इरफान, सोहैल, सुधीर हेंब्रम आदि मौजूद थे. इधर, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने भी श्री सोनू को उनके आवास पर जाकर बधाई दी. मौके पर महासभा के जिलाध्यक्ष विनय बक्शी, सचिव संजीवनाथ, त्रिभुवन दयाल, अजय कुमार सिन्हा, सतीश कुंदन, राजेश सिन्हा, बबलू सिन्हा, विकास सिन्हा, चंदन सिन्हा, कांग्रेस नेता समीर राज चौधरी, उद्योगपति अशोक जैन, साहिल कुमार, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, प्रदोष कुमार, अभय सिंह, कृष्णमुरारी शर्मा, पप्पू रजक सहित पीरटांड़ प्रखंड के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.गावां. गावां प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में झामुमो प्रतिनिधि मंडल ने सुदिव्य कुमार सोनू के मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है. गावां प्रखंड के विभिन्न समस्याओं से सुदिव्य कुमार सोनू को अवगत कराया. बधाई देने वालों में बासुदेव यादव, प्रदीप सिंह, सोनू कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है