26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की हड़ताल नौवें दिन भी जारी

नौ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग गिरिडीह की हड़ताल नौवें दिन मंगलवार को भी जारी रही.

नौ सूत्री मांगों को लेकर झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग गिरिडीह की हड़ताल नौवें दिन मंगलवार को भी जारी रही. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा अनुमोदित उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के आलोक में निम्नवर्गीय लिपिक के ग्रेड वेतन को 1900 से बढ़ाकर 2400 करने, उच्च वर्गीय लिपिक का ग्रेड वेतन 4200 करने, प्रधान लिपिक का ग्रेड वेतन 4600 करने, कार्यालय अधीक्षक का ग्रेड वेतन 4800 करने, प्रशासी अधिकारी का ग्रेड वेतन 5400 करने की मांग की गयी. जबकि उच्च स्तरीय समिति की अनुशंसा के आलोक में अविलंब पद सृजन की कार्यवाही, निम्नवर्गीय लिपिक से उच्च वर्गीय लिपिक के लिए प्रोन्नति के लिए निर्धारित कालवधि 08 वर्ष से घटाकर 04 वर्ष करने आदि मांगें शामिल हैं. मौके पर जिला सचिव रवि शंकर, राजीव रंजन, स्वतंत्र कुमार, साधन कुमार मुखर्जी, प्रदीप गोस्वामी, प्यारेलाल पांडेय, राजेश कुमार, आर्यन कुमार, नगमा जरीन, ममता कुमारी, रेखा यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें