नगर थाना क्षेत्र के चूड़ी मोहल्ला निवासी मो अख्तर की 16 वर्षीय पुत्री सानिया परवीन ने फांसी लगाकर शनिवार को आत्महत्या कर ली. शनिवार शाम छह बजे उसे सदर अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके पिता ने बताया कि सानिया प्लस टू हाइस्कूल गिरिडीह में पढ़ती थी. वह शनिवार को भी स्कूल गयी थी. स्कूल से घर लौटने के बाद वह कमरे के अंदर जाकर खुद को बंद कर लिया. करीब एक घंटे तक वह कमरे से बाहर नहीं निकली, तो दरवाजा तोड़ा गया. परिवार के सदस्यों ने उसे फांसी से लटका पाया. हल्ला सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे और उसे फंदे से उतारकर सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फांसी लगाने के कारणों का पता नहीं चला. नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रहे है. यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है