बताया गया आरोपी बीते 20 जनवरी को ही नाबालिग को उसके घर से भगाकर ले गया था. इसके बाद नाबालिग के पिता ने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. इसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस ने बीते शुक्रवार को मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी. नाबालिग के पिता ने आवेदन में कहा था कि 20 जनवरी की रात्रि में उनकी पुत्री शौच के लिए जाने के नाम पर घर से बाहर निकली थी. काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं लौटीं तो घर के सभी सदस्य उसकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद सभी रिश्तेदारों के पास भी फोन करके पूछा गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद इसकी लिखित शिकायत मुफस्सिल थाना में दी गयी. इस बाबत मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि नाबालिग के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस की टीम को जांच पड़ताल के लिए लगा दिया गया था. इसके बाद शनिवार को सूचना मिली कि नाबालिग व आरोपी युवक गिरिडीह बस स्टैंड से कहीं जाने के लिए निकल रहे हैं. इसके बाद मुफस्सिल थाना के एसआई संजय कुमार को शीघ्र ही वहां भेजा गया और दोनों को मौके से बरामद कर लिया गया. इसके बाद पुलिस ने नाबालिग को उसके माता पिता के पास भेज दिया और आरोपी युवक को पूछताछ के लिए थाना ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है