बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग गंगटी मोड़ के पास बुधवार की रात दो युवकों ने एक राहगीर की जमकर पिटाई करते हुए नगदी समेत अन्य सामानों की छिनतई कर ली. राहगीर की बाइक को कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया और बदमाश भाग निकले.पीड़ित को उसके रिश्तेदारों ने इलाज के लिए बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं बेंगाबाद थाना में जानकारी दी गयी है. घायल युवक रंजीत सिंह गावां थाना क्षेत्र के मंझने बजनियां गांव का रहने वाला है. पीड़ित के अनुसार वह चकाई में मजदूरी करता है. उसका हरिला पंचायत के मंझलाटोल गांव निवासी अयोध्या सिंह के यहां रिश्तेदारी है. वे काम खत्म करने के बाद रात के ग्यारह बजे बाइक से रिश्तेदार के घर आ रहे थे. गंगटी मोड़ के पास उसकी बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया. वे बाइक खड़ी कर बगल के एक दुकान में पेट्रोल लेने चले गए. पेट्रोल लेकर वे बाइक के पास पहुंचे. बाइक में पेट्रोल डालने के बाद जब वे बाइक पर बैठे इस दौरान पूर्व से घात लगाये दो युवक वहां पहुंच गये और उसके साथ मारपीट करने लगे. हमले में उसका सर फट गया. वहीं उसका एक हाथ भी टूट गया है.
नकदी, चेन, अंगूठी व मोबाइल फोन छीना, पासवर्ड नहीं बताने पर पीटा
पीड़ित ने बताया कि उसके पास से दोनों बदमाशों ने 800 रुपये नगद, चांदी की चेन व अंगूठी व मोबाइल छीन ली. मोबाइल फोन का पासवर्ड नहीं बताने पर बदमाशों ने फिर से उसकी जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित ने बताया कि विवश होकर उसने मोबाइल का पासवर्ड दे दिया. इसके बाद दोनों युवक उसकी बाइक पर सवार होकर छोटकी खरगडीहा की ओर भाग निकले. इसके बाद पीड़ित भागकर अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे और घटना की जानकारी दी. लोग जमा हुए और बदमाशों का पीछा करना शुरू किया. इस दौरान खुरचुट्टा चौक के पास उसकी बाइक लावारिश हालत में मिल गयी, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया. युवक को इलाज के लिए बेंगाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है