गिरिडीह. पचंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णानगर से पिछले पांच दिनों से घर में काम करने वाली नाबालिग बच्ची शनिवार को सकुशल बरामद कर लिया गया. इसके बाद परिजनों ने जहां राहत की सांस ली है. पचंबा पुलिस, चाइल्ड लाइन, बाल विवाह मुक्त भारत अभियान, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन और वनवासी विकास आश्रम के सदस्यों ने मामले को गंभीरता लेते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. बच्ची दामोदर मोदी के घर में करती थी. बच्ची की मां ने शुक्रवार को पचंबा थाना में आवेदन देकर सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी थी.
सोमवार को बच्ची को किया जायेगा सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत : इधर, बाल संरक्षण समिति के सदस्यों ने बताया कि बच्ची को फिलहाल परिजनों को सौंप दिया गया है. सोमवार को बच्ची को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. यह पता लगाने का प्रयास किया जायेगा कि बच्ची कृष्णा नगर से कैसे पीरटांड़ के चिरकी गयी. साथ ही दामोदर मोदी के खिलाफ भी नाबालिग से काम कराने का मामला दर्ज किया जायेगा.