19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की जमीन हड़पने की साजिश का माले ने किया विरोध

प्रखंड में भू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि अब अंचल कार्यालय से सांठगांठ और फर्जीवाड़ा कर गलत वंशावली तथा एलपीसी बनवाकर किसानों की जमीन रजिस्ट्री करवाना भी शुरू कर दिया है. भाकपा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने यह बात कही.

झामुमो नेता व ग्रामीणों के साथ की बैठक, उच्च स्तरीय जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग

गांडेय.

प्रखंड में भू माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि अब अंचल कार्यालय से सांठगांठ और फर्जीवाड़ा कर गलत वंशावली तथा एलपीसी बनवाकर किसानों की जमीन रजिस्ट्री करवाना भी शुरू कर दिया है. उक्त बातें भाकपा माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कही. वह करमाटांड़ गांव में पीड़ित किसानों के साथ बैठक में में जानकारी लेने के बाद बोल रहे थे. श्री यादव ने का कि 5.04 एकड़ जमीन गलत एलपीसी व वंशावली बनवाकर रजिस्ट्री करवा दी गयी है. जानकारी मिलने पर अंचल कार्यालय में शिकायत कर आगे की कार्रवाई पर रोक लगाने तथा गांडेय थाना व उपायुक्त गिरिडीह को भी आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया है. झामुमो नेता सह मुखिया दशरथ किस्कू ने भी जिला प्रशासन से इस मामले की उच्च स्तरीय जांच व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. बेठक में रोहित यादव, नुनूलाल महतो, गोवर्धन यादव, प्रमोद यादव, सुरेंद्र यादव, उमेश यादव, शिवचरण यादव, प्रकाश यादव, मिथिलेश यादव, कामदेव यादव, रंजीत यादव, गणेश यादव, सुनील यादव, उपेंद्र यादव, पूरन यादव, नीमा यादव, प्रदीप यादव, झगरु महतो, अशोक यादव, रोहित यादव, विक्की यादव, दासो यादव, अर्जुन यादव, सुरेश यादव, पूसा महतो, राजू महतो, सोहेल महतो, टेटू महतो, दिलीप यादव, संजय यादव, दिवाकर यादव, मिठ्ठू यादव, अजय यादव, प्रभु यादव, जागेश्वर महतो समेत कई मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें