13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उसरी नदी पर उच्चस्तरीय पुल का उद्घाटन

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने शुक्रवार को गिरिडीह-देवघर सड़क पर (एसएच-14) पावर हाउस बरडंगा व सिरसिया के बीच उसरी नदी पर नवनिर्मित उच्चस्तरीय पुल का उद्घाटन किया.

पुल के साथ मेरा नाम जो आपके दिलों से जुड़ा है, वह हमेशा याद रहेगा : सुदिव्य गिरिडीह-देवघर पथ साढ़े छह करोड़ की लागत से बना है नया पुल गिरिडीह. गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने शुक्रवार को गिरिडीह-देवघर सड़क पर (एसएच-14) पावर हाउस बरडंगा व सिरसिया के बीच उसरी नदी पर नवनिर्मित उच्चस्तरीय पुल का उद्घाटन किया. इस पुल का निर्माण लगभग साढ़े छह करोड़ की लागत से किया गया है. सभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री सोनू ने कहा कि पुल का उद्घाटन निश्चित रूप से दो किनारों को जोड़ने का उद्घाटन है. पुल के बनने से अब आवागमन काफी सुलभ होगा. कहा कि जब यह पुल ध्वस्त हुआ था और जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर इस पुल से आवागमन को रोक दिया था, तो वह इसका निरीक्षण करने आये थे. तभी देखा कि ऊंचाई पर स्थित पानी के पाइप पर चढ़कर स्कूली बच्चे आवागमन कर रहे हैं. यह देख उन्होंने सोचा कि यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसकी जवाबदेही किसकी होगी. इसके बाद उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं व सहयोगियों से बात कर अस्थायी रूप से बांस का पुल बनाने का काम किया. कहा कि हमारे राजनीतिक विरोधियों ने उस पुल का मजाक उड़ाया. राजनीति विरोधियों ने कहा कि पक्का पुल तोड़कर बांस का पुल बन गया, यही विधायक का काम है. लेकिन, उद्देश्य बड़े हों और काम करने का लक्ष्य बड़ा हो तो इस तरह की आलोचना आपको विचलित नहीं कर सकती है. उन्होंने जनता की अपेक्षा के अनुरूप ईमानदारी से कार्य किया और इस योजना को धरातल पर उतारा. जब नये पुल निर्माण कार्य शुरू हुआ तो उन्होंने कहा कि वह इसका शिलान्यास नहीं बल्कि उद्घाटन करेंगे. इसलिए कि पूर्व में लोगों ने योजना का शिलान्यास किया, जनता की उम्मीद जगायी लेकिन पुल नहीं बना. आज यह पुल जनता को समर्पित है. इसके निर्माण में गुणवत्ता का बखूबी ध्यान रखा गया है. उक्त स्थल पर स्थित पुराने पुल का निर्माण पूर्व सीएम स्व. कृष्णबल्लभ सहाय ने कराया था. मुझको भी उन्हीं जैसे नेताओं से प्रेरणा मिलती है. श्री सोनू ने कहा कि स्व. सहाय ने गिरिडीह कॉलेज दिया था तो मैं गिरिडीह के विद्यार्थियों के लिए यूनिवर्सिटी देने का काम कर रहा हूं. कहा कि लोग आयेंगे जायेंगे. आज मैं विधायक हूं कल हो सकता है कोई और रहेगा. लेकिन मुझको यह जरूर मालूम है कि पुल के साथ जो मेरा नाम आपके जेहन, दिल व दिमाग से जुड़ा है, वह हमेशा रहेगा और आपके दिलों में हम हमेशा याद रहेंगे. यही मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान व इनाम है. उनकी कोशिश रहेगी कि आगे वाले दिनों में पानी की समस्या का स्थायी समाधान हो. मालूम रहे कि पिछले सात वर्षों से जर्जर पुल के कारण इस पथ से आवागमन में बाधित थी. बिरसा मुंडा के नाम पर हुआ नये पुल का नामकरण कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री सोनू ने नये पुल का नामकरण भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर किया. इससे पूर्व उन्होंने उपस्थित जनता से पुल के नामकरण को लेकर सहमति ली और फिर नये पुल का नामकरण किया. उपस्थित लोगों ने अपनी सहमति देते हुए इस पर खुशी व्यक्त की. स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत किया. ये थे उपस्थित : मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, झामुमो नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, लखन राम, संजय शर्मा, अशोक राम, अजय रजक, प्रमिला मेहरा, मीना देवी, तेजलाल मंडल, दिलीप रजक, मुकेश राम, गोविंद तुरी, सुनील यादव, प्रकाश राम, मदन राम, सोमनाथ केशरी, विनोद राम, नौशाद आलम पप्पू, संजय कुमार, मदनलाल विश्वकर्मा समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें