Giridih News:विधायक कल्पना सोरेन देंगी जनता को योजनाओं की सौगात

Giridih News:गांडेय की झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन सोमवार को जनता को कई महत्वपूर्ण योजनाओं का सौगात देंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 11:35 PM

एक अरब 41 करोड़ 50 लाख की योजनाओं का करेंगी शिलान्यास

गिरिडीह.

गांडेय की झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन सोमवार को जनता को कई महत्वपूर्ण योजनाओं का सौगात देंगी. विधायक एक अरब 41 करोड़ 50 लाख की लागत से निर्मित होने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास करेंगी. पचंबा जरीडीह में सर जेसी बोस यूनिवर्सिटी व इंजीनियरिंग कॉलेज की चहारदीवारी, बेंगाबाद के महुआर में महिला डिग्री कॉलेज, लुप्पी में सड़क सहित आरइओ से बनने वाली 24 सड़कों के अलावे चार पुल का शिलान्यास वह करेंगी. शिलान्यास कार्यक्रम में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम को लेकर झामुमो जिला कमेटी ने व्यापक तैयारी की है. मालूम रहे कि सर जेसी बोस यूनिवर्सिटी व इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग वर्षों की जाती रही है. चहारदीवारी निर्माण से इसकी शुरुआत होने जा रही है. इसको लेकर यहां के लोगों में काफी उत्साह है. झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ मंत्री दीपिका पांडेय सिंह 30 सितंबर को हेलीकॉप्टर से 11 बजे बोड़ो हवाई अड्डा में उतरेंगी. जरीडीह में सर जेसी बोस यूनिवर्सिटी तथा बदगुंदा में इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए चहारदिवारी निर्माण का शिलान्यास श्रीमती सोरेन और श्री सोनू संयुक्त रूप से करेंगे. इन दोनों योजनाओं की लागत लगभग छह करोड़ है. इसके बाद वह बेंगाबाद प्रखंड के लुप्पी में 12 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क, महुआर में 43.50 करोड़ की लागत से बनने वाली महिला डिग्री कॉलेज भवन निर्माण का शिलान्यास करेगी. साथ ही आरइओ से बनने वाली 24 सड़कों व चार पुल का भी आधारशिला रखेंगी. इसकी लागत लगभग 80 करोड़ है. श्री सिंह ने बताया कि विधायक श्रीमती सोरेन पेसराटांड़ में प्रमंडलीय स्तर कृषि मेला में शामिल होंगी. कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वह रांची वापस हो जायेंगी.

झायुमो का कार्यकर्ता सम्मेलन सह कार्यशाला आज

झारखंड युवा मोर्चा का गांडेय विधानसभा स्तरीय सम्मेलन सह कार्यशाला 30 सितंबर को गिरिडीह कॉलेज के बहुउद्देशीय भवन में होगा. इसमें मुख्य रूप से गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन मौजूद रहेंगी. झायुमो जिलाध्यक्ष दिलीप मंडल ने ने बताया कि सम्मेलन की तैयारी कर ली गयी है. इस दौरान झारखंड आंदोलन, प्रदेश की वर्तमान राजनीतिक हालात, आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका सहित राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version