8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार पीसीसी पथ व एक नाली निर्माण कार्य की विधायक ने रखी आधारशिला

कलाली रोड से प्राइवेट इंटर कॉलेज तक पीसीसी पथ निर्माण, सरिया कला रोड से सिद्धी विनायक नर्सिंग होम तक पीसीसी पथ निर्माण, पुनीत मंडल के घर से एरेना गली के पीछे वाली गली तक नाली निर्माण करना है.

सरिया.

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में मंगलवार को स्थानीय विधायक विनोद कुमार सिंह ने पीसीसी निर्माण की आधारशिला रखी. इनमें कलाली रोड से प्राइवेट इंटर कॉलेज तक पीसीसी पथ निर्माण, सरिया कला रोड से सिद्धी विनायक नर्सिंग होम तक पीसीसी पथ निर्माण, पुनीत मंडल के घर से एरेना गली के पीछे वाली गली तक नाली निर्माण करना है. सरिया-राजधनवार मुख्य सड़क से हनुमान मंदिर कोवड़िया टोला तक पीसीसी का निर्माण एवं ठाकुरबारी टोला के दुर्गा मंदिर से दक्षिण छोर में राजेश मंडल समिति के गेट तक पीसीसी पथ निर्माण कराया जायेगा. विधायक श्री सिंह ने लोगों से कहा कि कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान दें. यदि संवेदक कार्य में कोताही बरतते हैं तो इसकी शिकायत करें. इसके बाद नगर पंचायत कार्यालय व कोवड़िया टोला में लाभुकों के बीच कचरा संग्रह के लिए गीला कचरा तथा सूखा कचरा के लिए दो-दो बकेट का वितरण भी किया गया. मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुरली मनोहर मंडल, भोला लाल मंडल, राजू मंडल, हरिहर मंडल, फागू पंडित, हेमलाल उर्फ छोटू मंडल, सरिया नगर प्रबंधक शशि प्रकाश, विशाल कुमार सिन्हा, रामू सोनार, निरंजन देव शर्मा, जिम्मी चौरसिया, सुनील मंडल, पंकज मंडल, अभिषेक कुमार पांडेय, मो सफीक, अमन पांडेय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें