विधायक ने किया तीन सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास

बिरनी प्रखंड के तीन अलग-अलग सड़कों की सुदृढ़ीकरण को लेकर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को शिलान्यास किया. उक्त तीनों सड़कों का सुदृढ़ीकरण 5 करोड़ 50 लाख की लागत से कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 11:31 PM
an image

बिरनी प्रखंड के तीन अलग-अलग सड़कों की सुदृढ़ीकरण को लेकर बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को शिलान्यास किया. उक्त तीनों सड़कों का सुदृढ़ीकरण 5 करोड़ 50 लाख की लागत से कराया जायेगा. मुख्य रूप से सरिया राजधनवार मुख्य मार्ग पंदनाखुर्द से गुड्डीटांड़, बाराटांड़ से मनिहारी तक व बेको माखमरगो मुख्य मार्ग मुरैना से पड़रिया तक शामिल है. विधायक श्री सिंह ने कहा कि सड़कें काफी समय पहले बनी थीं. लंबे समय से मरम्मत नहीं होने के कारण सड़कें बदहाल हैं. उन्होंने आगे कहा कि दो दर्जन पुरानी सड़कों की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण की जायेगी. वहीं एक दर्जन नई सड़कों का निर्माण होना है. एक सप्ताह के अंदर दर्जनाधिक सड़कों के मरम्मत कार्य के लिए शिलान्यास किया जायेगा. सड़क मरम्मत कार्य संवेदक गुणवत्तापूर्ण व ससमय पर कार्य को पूरा करे. साथ ही कपिलो प्लस टू उच्च विद्यालय में भी बहुत जल्द ही भवन का निर्माण कराये जाने की बात भी विधायक ने कही है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सीतराम सिंह, प्रमुख रामू बैठा, बबलू खान, असरेश तुरी, मनोज पांडेय, सरिता देवी, मुंशी विश्वकर्मा, मुस्तकीम अंसारी, सीताराम पासवान, राम सहाय यादव, टेकनारायण सिंह, समिद अंसारी, सहजाद अंसारी, इम्तियाज अली, प्रदीप कुमार, बहादुर साव आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version