अलग-अलग स्थानों पर 10 सड़कों का विधायक ने किया शिलान्यास

कार्यक्रम के दौरान विभाग के अधिकारी, कई पंचायत प्रतिनिधि व झामुमो के नेता भी मौजूद थे. विधायक श्री सोनू ने बताया कि एक साथ कुल 41 सड़कों का काम शुरू होगा. यह पीरटांड़ के लिए बड़ी उपलब्धि है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:43 PM

पीरटांड़.

गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर10 सड़कों का शिलान्यास किया. बताया गया कि 24.2 करोड़ की लागत से इन सड़कों का निर्माण किया जायेगा. वहीं दो दिन बाद 22 सड़कों का शिलान्यास किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान विभाग के अधिकारी, कई पंचायत प्रतिनिधि व झामुमो के नेता भी मौजूद थे. विधायक श्री सोनू ने बताया कि एक साथ कुल 41 सड़कों का काम शुरू होगा. यह पीरटांड़ के लिए बड़ी उपलब्धि है. बता दें कि पीरटांड़ के कुम्हरलालो, चिरकी, मधुबन, खुखऱा, सिमरकोढी आदि पंचायतों में सड़क शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया. सबसे पहले कुम्हरलालो मोड़ से प्लस टू उच्च विद्यालय कुम्हरलालो तक व मांझीडीह से झरहा होते हुए दीवानडीह तक की सड़क का शिलान्यास किया गया. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि पीरटांड़ के एक-एक गांव में मैं घूमा हूं. यही वजह है कि आवश्यकतानुसार सड़कों के निर्माण व सुदृढ़ीकरण को लेकर लगातार प्रयासरत हूं. बताया कि पीरटांड़ के अलग-अलग पंचायतों में कुल 70 से अधिक सड़कों में निर्माण कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है. कई सड़कों के कार्य पूरे हो गए हैं, वहीं कई सड़कों के निर्माण कार्य जारी है. इसके अलावा कुछ निविदा प्रक्रिया में हैं. मौके पर युवराज महतो, बीरजू मरांडी, सविता टुडू, ताज, झरीलाल महतो, विद्याभूषण मिश्रा, अम्बिका राय, कर्मवीर पंडा, राहुल दास, दिनेश रजवार आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version