Giridih News: 5.5 करोड़ की 11 योजनाओं का विधायक विनोद सिंह ने किया शिलान्यास

Giridih News: लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि आपलोगों के सहयोग व ताकत से बगोदर विधानसभा का विकास सम्भव हो पा रहा है. अगर इसी तरह का प्यार और सहयोग आप सभी लोगों का बना रहा तो बगोदर विधानसभा में रुके हुए कार्य को पूरा करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 12:09 AM
an image

बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को 5 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से क्रियान्वित होने वाली कुल 11 योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक श्री सिंह ने विधायक मद की राशि 5 लाख 80 हजार रुपये से सामुदायिक भवन बलगो की मरम्मत्त, 5 लाख 53 हजार रुपये से सामुदायिक भवन चिरुडीह, खेदवारा पीसीसी रोड निर्माण, खाखीपीपर सामुदायिक भवन का बाउंड्रीवॉल, पेशम में अंबेडकर भवन निर्माण, चोंगाखार पुरनडीह पीसीसी रोड निर्माण, दासोडीह में पीसीसी रोड निर्माण, कपिलो में पीसीसी रोड निर्माण, बरवाचातर में पीसीसी रोड निर्माण समेत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पेशम मोहनोडीह मुख्य मार्ग से दूधियानो, कालीकरण सड़क निर्माण व अरारी पंचायत के सिरमाडीह होते हुए नावाडीह से गरडीह सिमाना तक कालीकरण सड़क निर्माण का विधिवत नारियल फोड़कर किया गया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि आपलोगों के सहयोग व ताकत से बगोदर विधानसभा का विकास सम्भव हो पा रहा है. अगर इसी तरह का प्यार और सहयोग आप सभी लोगों का बना रहा तो बगोदर विधानसभा में रुके हुए कार्य को पूरा करेंगे. शिलान्यास कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख सह विधायक प्रतिनिधि सीतराम सिंह, प्रमुख रामू बैठा, उप प्रमुख शेखर सुमन दास, पूर्व मुखिया रामलखन वर्मा, पिंटू यादव, भीखन राय, मुस्तकीम अंसारी, असगर अली, घनश्याम यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version