सरिया. सरिया प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने शुक्रवार को पांच सड़कों के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया. इसमें कोल्हरिया-खैरोन, सिंगदाहा से बकराडीह पीडब्ल्यूडी रोड, हरकटवा, कर्नोडीह तथा परसिया-अमनारी-बाल्हेडीह सड़क शामिल हैं. ग्रामीणों ने विधायक श्री सिंह का गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र का संपूर्ण विकास उनकी प्राथमिकता है. क्षेत्र के सभी गांवों की सड़कों को पक्कीकरण, नदियों पर पुल निर्माण समेत अन्य सभी कार्य वह प्राथमिकता के साथ कर कर रहे हैं. आज पांच सड़कों का शिलान्यास हुआ. इन सड़कों का लगभग 10 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत सुदृढ़ीकरण किया जायेगा. कहा कि पहले रसोइयों को 10 माह का ही मानदेय मिलता था, अब उन्हें साल के पूरे 12 महीने का मानदेय झारखंड सरकार देगी. केंद्र की भाजपा सरकार ने पोषण सखियों को हटा दिया था.अब पोषण सखियों को राज्य की इंडिया गठबंधन की सरकार पुनः बहाल कर रही है. गरीब-गुरुबों, मजदूर, किसानों व वंचितों की लड़ाई हम लगातार लड़ते रहें हैं. कार्यक्रम में जिप सदस्य लालमणि यादव, अनूप पांडेय व बासमति देवी, उप प्रमुख रामदेव यादव, मुखिया धानेश्वर साव, अजय यादव, लखिया देवी, पंसस रेणु रवानी, भोला मंडल, पवन महतो, बिजय सिंह, सोनू पांडेय, जिम्मी चौरसिया, बिनोद यादव, शमीम अंसारी, खुर्शीद अंसारी, लक्ष्मण मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है