21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:सरिया व बिरनी में चार पुलों का विधायक ने किया शिलान्यास

Giridih News: राजदहधाम व उर्रो में बराकर नदी, मोकामो के जोभिया नाला व धोवारी नदी पर पुल का निर्माण होगा. शिलान्यास विधायक विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को किया.

क्षेत्र का हो रहा विकास : विनोद सिंह

सरिया.

सरिया प्रखंड क्षेत्र के राजदहधाम स्थित उत्तरवाहिनी बराकर नदी पर 15 करोड, उर्रो में बराकर नदी पर ही नौ करोड़, मोकामो जोभिया नाला तथा धोवारी नदी पर 4.68 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा. चारों पुलों का शिलान्यास बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को किया. लोगों से कहा कि वे लगातार विकास कार्यों को धरातल पर उतार रहे हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में हरसंभव प्रयास किया है कि बगोदर विधानसभा के सभी गांवों को पक्की सड़क से जोड़ा जायेगा. इसी के तहत सड़क, पुल-पुलिया के कार्य लगातार हो रह है. शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लगातार काम हो रहा है. इसके बाद भी विपक्षी बरगलायें. चुनाव के समय वे लुभाने का प्रयास करेंगे, लेकिन उनके झांसे में नहीं आयें. कहा कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में फिर एक बार मौका मिला तो वे विकास की गति को रुकने नहीं देंगे. राजदहधाम पर पुल बनने से दलांगी, कपिलो, चौबे क्षेत्र के लोगों का सीधा जुड़ाव हो जायेगा. इसी तरह उर्रो घाट पर पुल बनने से बिरनी प्रखंड के हरदिया, कर्री समेत अन्य गांव के लोगों बिना किसी परेशानी के सरिया अनुमंडल कार्यालय व अस्पताल आने में सहूलियत होगा. धोवारी व मोकामो जोभिया नाला पर बनने वाले पुल से भी क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे. मौके पर जिप सदस्य लालमणि यादव, भोला मंडल, मुखिया संगीता कुमारी, पूरन महतो, सीताराम सिंह, चंद्रिका सिंह, दिलावर अंसारी, बैजनाथ सिंह, संवेदक उमेश सिंह, मुन्ना सिंह, रामेश्वर सिंह, जिम्मी चौरसिया, सोनू पाण्डेय, महानन्द सिंह, धानेश्वर पासवान, दयानिधि सिंह, अवधेश सिंह, बिरनी प्रमुख रामू बैठा, सुदामा राम, केदार मंडल, हीरालाल मिर्धा, सुरेश भारती, राजकुमार वर्मा, रामविलास पासवान, मोईन अंसारी, वसंती देवी, अनवर अंसारी, परमेश्वर वर्मा, एनामुल अंसारी समेत अन्य उपस्थित थे.

बगोदर.

बगोदर प्रखंड की दोंदलो पंचायत में हरदली नदी पर पुलिया बनेगी. इसका शिलान्यास बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को किया गया. इसकी लागत 56 लाख 57 हजार है. विधायक श्री सिंह ने कहा कि यह पुल के बन जाने से बगोदर- सरिया के दो प्रखंडों को भी जोड़ेगी. लोग दोंदलो से होकर चिचाकी के लिए जा सकेंगे. इसके अलावे दोंदलो के खरीटोंगरी और वनपुरा जाने के लिए भी सुविधा होगी. कखंभरा के लोगों को भी पंचायत भवन आने-जाने में सुविधा होगी. जल्द ही दोंदलो में 88 लाख की लागत से खेल स्टेडियम भी बनेगा, जिसकी स्वीकृति मिल गयी है. मौके पर परमेश्वर महतो, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, सरिता महतो, पूरन कुमार महतो, उमेश मंडल, लखन महतो, खुबलाल महतो, भुनेश्वर महतो आदि थे. ॉ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें