ज्ञापन सौंपकर हजारीबाग रोड में आरएमएस को यथास्थिति बनाये रखने की अपील रेल डाक सेवा धनबाद मंडल के अंतर्गत हजारीबाग रोड स्टेशन से आइसीएच (आरएमएस) को कोडरमा रेलवे स्टेशन में स्थानांतरित कर दिया गया है. आइसीएच हजारीबाग रोड स्टेशन पर यथावत रहने देने की मांग को लेकर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मुख्य डाक महा अधीक्षक झारखंड के रांची कार्यालय जाकर भेंट कर ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्य डाक महा अध्यक्ष के पत्रांक के आलोक में आइसीएच (आरएमएस) हजारीबाग रोड को कोडरमा में मर्ज करने की अनुशंसा की गयी है. इसमें कोडरमा स्थित आरएमएस कार्यालय की वर्तमान स्थिति का कोई उल्लेख नहीं है. जबकि कोडरमा एल-2 कार्यालय के रूप में कार्यरत है. उक्त पत्र के नोट्स-।। में यह दर्शाया गया है कि आसीएच हजारीबाग रोड को एल-2 कोडरमा में मर्ज कर आइसीएच कोडरमा का पुनर्गठन होना है. विभाग का यह निर्णय नियमानुकूल नहीं होने के साथ हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन के प्रति उपेक्षा के भाव को दर्शाता है. विधायक नागेंद्र महतो ने मुख्य डाक महा अधीक्षक से बातचीत कर मांग की है आइसीएच हजारीबाग रोड को यथास्थिति बनाये रखने से संबंधित अधिसूचना अपने स्तर से जारी करें. इस पर महा अधीक्षक ने वरीय अधिकारियों से बातचीत कर सकारात्मक पहल का भरोसा दिलाया. ज्ञापन की प्रति केंद्रीय मंत्री महिला बाल विकास विभाग अन्नपूर्णा देवी, आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, डीआरएम धनबाद और उपायुक्त गिरिडीह को भेजी गयी है. प्रतिनिधिमंडल में नकुल मंडल, अजय यादव, बबलू मंडल, फागू पंडित, बिनोद यादव समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है