Giridih News :गांव पहुंचे विधायक, पुलिस से विवाद की ली जानकारी

Giridih News :बिरनी प्रखंड के प्रतापपुर गांव में पिछले मंगलवार को जमीन अतिक्रमण रोकने पहुंची भरकट्टा ओपी के एसआई संतोष कुमार दुबे व ग्रामीणों के साथ उत्पन्न विवाद की सूचना पर गुरुवार की सुबह बगोदर विधायक नागेंद्र महतो गांव पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 10:09 PM

ग्रामीणों ने भरकट्टा ओपी के एसआई को बना लिया था बंधक

पुलिस ने 10 नामजद समेत 50 अज्ञात पर किया है केस

बिरनी प्रखंड के प्रतापपुर गांव में पिछले मंगलवार को जमीन अतिक्रमण रोकने पहुंची भरकट्टा ओपी के एसआई संतोष कुमार दुबे व ग्रामीणों के साथ उत्पन्न विवाद की सूचना पर गुरुवार की सुबह बगोदर विधायक नागेंद्र महतो गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि प्रतापपुर में सरकारी खास गैरमजरुआ की जमीन को गांव के ही सहदेव यादव अतिक्रमण कर घर बना रहा था. ग्रामीणों ने सीओ से लेकर एसडीओ, अपर समाहर्ता को आवेदन दिया है. बावजूद कार्य बंद नहीं हुआ. ग्रामीण ने सीओ से एक सप्ताह पहले मिलकर कहा कि अतिक्रमण को लेकर गांव में विधि-व्यवस्था बिगड़ने की संभावना है. इसे रोकने के लिए पहल का आग्रह किया था. ग्रामीणों की शिकायत को सीओ ने गंभीरता से लिया ओपी प्रभारी को सरकारी जमीन पर हो रहे कार्य को बंद कराने के लिए पत्र दिया. सीओ के निर्देश का पालन कराने के लिए ओपी भरकट्टा के एसआइ संतोष कुमार दुबे पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे थे. एसआई ने जमीन अतिक्रमण कर काम कर रहे सहदेव महतो को पकड़कर 200 मीटर दूर ले गये और छोड़ दिया. ग्रामीणों ने एसआई से उक्त व्यक्ति को छोड़ने की बात पूछी, तो आग बबूला हो गये. वाहन से उतर कर सरकारी रिवाल्वर निकालकर ग्रामीणों को धमकाने लगे. ग्रामीण आक्रोश में आकर वाहन को घेरा और पुलिस को बंधक बना लिया.

विधायक ने की वरीय अधिकारियों से बातग्रामीण की बात सुनने के बाद विधायक श्री महतो ने अपर समाहर्ता, एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ से दूरभाष बातकी. उन्हें पूरे मामले की जांच करने व गिरफ्तारी पर रोक लगाने की बात कही. कहा कि जमीन संबंधित मामला है. गलती कहां से हुई है, इसका पता लगाया जाये. दोषियों पर कार्रवाई हो. एक पक्षीय कार्रवाई नहीं हो. मौके पर लक्ष्मण दास, देवनाथ राणा, सुरेंद्र यादव, किशुन यादव, लालू यादव, दिनेश यादव, संजय यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version