Giridih News: पदाधिकारी की लापरवाही से सड़ रहा है गरीबों को मिलनेवाला राशन : विधायक

जमुआ विधायक ने कहा कि पदाधिकारी की लापरवाही से गरीबों को मिलनेवाला लाभ आज जैसे -तैसे सड़ और नष्ट हो रहा है. जमुआ में राशन की कालाबाजारी का मामला अब आम हो गया है. यह सरकार लोगों को मंईयां सम्मान योजना में उलझाकर गरीबों को मिलने वाली योजना में लूट का तांडव मचाए हुए है.

By MAYANK TIWARI | March 28, 2025 12:58 AM

जमुआ में अन्नपूर्णा योजना का राशन गोदाम में पड़े-पड़े सड़ जाने के मामले को लेकर जमुआ की विधायक डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि जब सरकार ने अन्नपूर्णा योजना के राशन वितरण पर रोक लगा दी थी, तो किस परिस्थिति में जमुआ में सैंकड़ों किवंटल राशन गोदाम में रह गया. उसी समय योग्य लाभुकों के बीच इसका वितरण क्यों नही किया गया. किसके आदेश पर बड़ी मात्रा में राशन गोदाम में रखा गया. नॉडल पदाधिकारी क्या कर रहे थे. जब अन्नपूर्णा के लाभुकों को राशन नहीं देना था तो कैसे आ गया सैकंडों किंवटल राशन. इन जरूरी सवालों के साथ मामले को वे विधानसभा में प्रमुखता से रखेंगी. जमुआ विधायक डॉ मंजू ने कहा कि जब जमुआ ब्लोक का अपना गोदाम है, तो कूड़ा करकट वाले गोदाम में चावल को रखने का क्या उद्देश्य था यह समझ से परे है. वर्ष 2023-24 का नमक उसी गोदाम में क्यों रखा गया, यह भी जांच का विषय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है