22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: विधायक ने इंजीनियरिंग कॉलेज के नाम को लेकर मांगा सुझाव, सोशल मीडिया पर की रायशुमारी

Giridih News: सोशल मिडिया पर एक पोस्ट के जरिये विधायक ने तमाम लोगों से इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम रखने के लिए मंतव्य मांगा है. इनमें से कुछ नामों का उल्लेख कई लोगों ने किया है. इनमें से सर जेसी बोस का नाम मुख्य है.

Giridih News: गिरिडीह में बनने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज के नामकरण को लेकर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने सोशल मीडिया के माध्यम से रायशुमारी शुरू की है. सोशल मीडिया के अपने पेज में विधायक ने लिखा है कि इंजीनियरिंग कॉलेज, पचंबा का नाम प्रस्ताव करें.

लोगों ने अलग-अलग नाम प्रस्तावित किया

सोशल मिडिया पर एक पोस्ट के जरिये विधायक ने तमाम लोगों से इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम रखने के लिए मंतव्य मांगा है. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अलग-अलग नाम प्रस्तावित किया है. लोगों ने बिरसा मुंडा, महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस, केबी सहाय, एपीजे अब्दुल कलाम, शिबू सोरेन, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर, शहीद सीताराम उपाध्याय, गिरिडीह इंजीनियरिंग कॉलेज, नरेंद्र मोदी इंजीनियरिंग कॉलेज, विनोद बिहारी महतो, विश्वकर्मा इंजीनियरिंग कॉलेज, स्व. जगरनाथ महतो इंजीनियरिंग कॉलेज, हेमंत सोरेन इंजीनियरिंग कॉलेज, स्व. अटल बिहारी वाजपेयी इंजीनियरिंग कॉलेज, माता सावित्रीबाई फुले इंजीनियरिंग कॉलेज समेत अन्य नामों का सुझाव दिया है.

Also read: Jharkhand Politics: सांसद खीरू महतो राज्यसभा में जदयू के सचेतक नियुक्त किए गए, जदयू के नेताओं ने दी बधाई

जेसी बोस है मुख्य नाम

हालांकि, इनमें से कुछ नामों का उल्लेख कई लोगों ने किया है. इनमें से सर जेसी बोस का नाम मुख्य है. बता दें कि लगभग 165 करोड़ की लागत से जरीडीह में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज बनना है. इसके लिए डीपीआर को अंतिम रूप प्रदान किया जा रहा है. इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण होने से यहां के विद्यार्थियों को काफी सहूलियत होगी. बहरहाल सुझावों पर किनके नाम पर अंतिम मुहर लगता है, इसका सबों को बेसब्री से इंतजार है.

Also read: Jharkhand News: दूसरे राज्यों से आनेवाली गाड़ियां झारखंड में नहीं लेती है ईंधन, इसलिए वैट कम करे सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें