Loading election data...

संवेदनशील होकर कार्य करें अधिकारी : सुदिव्य

जिला परिषद सभागार में सोमवार को जिप के सामान्य परिषद की बैठक हुई. अध्यक्षता विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने की.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:28 PM

जिला परिषद सभागार में सोमवार को जिप के सामान्य परिषद की बैठक हुई. अध्यक्षता विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने की. बैठक में विकास कार्यों पर मंथन किया गया और संबंधित अधिकारियों को योजनाओं को धरातल पर उतारने और आमजनों को लाभान्वित करने के संबंध में कई निर्देश दिये गये. सबसे पहले पूर्व हुई बैठक में लिए गये प्रस्ताव की समीक्षा की गयी. इसके बाद अन्य मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने व आम लोगों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर दिया गया. जिप सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्या को उठाते हुए निदान की बात कही. बैठक में मनरेगा कार्य योजना के कार्यान्वयन से लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं, जलापूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास सहित विभिन्न विभागों में चल रहे योजनाओं की क्रमवार तरीके से चर्चा हुई.

संवेदनशील होकर कार्य करें अधिकारी : सुदिव्य

बैठर में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को विद्युत आपूर्ति के संबंध में सख्त निर्देश दिये गये. साथ ही विभाग के तहत मुआवजा स्वीकृति के भुगतान का निर्देश दिए गए. साथ ही विद्युत विभाग व पेयजल व स्वच्छता विभाग के संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित सूचना संबंधित सदस्य को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. विधायक ने संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील होकर कार्य करने की बात कही. कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतें. उन्होंने प्रत्येक पंचायत में चापाकल की स्थिति को लेकर जिपद के सदस्य तथा कार्यपालक अभियंता पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल से जानकारी ली. कहा कि प्रत्येक पंचायत में 10 चापाकल लगाना है. इसमें पांच चापाकल प्रखंड विकास पदाधिकारी के स्तर से तथा पांच चापाकल जिप के सदस्य के स्तर पर लगायी जायेगी. उन्होंने चापाकल लगाने की प्रगति को लेकर कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से कहा कि शेष पंचायतों में चापाकलों जल्द लगायें. उन्होंने संबंधित अधिकारी को पंचायत में किये गये चापाकल लगाने की सूची जिप सदस्य को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.

समस्याओं का त्वरित निराकरण करें : डीडीसी

उप विकास आयुक्त (डीडीसी) दीपक दुबे ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति व हर घर तक कैसे पहुंचेगा इसकी जिम्मेदारी सभी विभाग के पदाधिकारियों की है. अलग-अलग विभाग से और अलग-अलग क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं, उन सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण करें. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिप सदस्यों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में विलंब ना हो. बैठक में जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, विधायक प्रतिनिधि महालाल सोरेन, प्रमुख राजकुमार पाठक, समेत सभी जिप सदस्य, प्रमुख, संबंधित विभाग के अधिकारी कार्यपालक अभियंता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version