Giridih News:विधायक विनोद सिंह ने रखी 19 योजनाओं की आधारशिला
Giridih News:बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार की देर शाम सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में 19 विकास योजनाओं की आधारशिला सामूहिक रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर रखी.
सरिया. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार की देर शाम सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में 19 विकास योजनाओं की आधारशिला सामूहिक रूप से शिलापट्ट का अनावरण कर रखी. कार्यक्रम नगर पंचायत कार्यालय बड़की सरिया में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न वार्ड में नाली तथा पीसीसी पथ निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया. नगर विकास विभाग द्वारा बनने वाले उक्त योजनाओं की गुणवत्ता को लेकर विधायक श्री सिंह ने सभी संवेदकों को कई निर्देश दिये. वहीं क्षेत्र के लोगों से इन योजनाओं की गुणवत्ता का ध्यान रखने की बात भी कही. बताया कि सरिया नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों की आवश्यकता को देखते हुए हर प्रकार की सुविधा उन्हें प्रदान की जायेगी. कार्यक्रम के पूर्व विधायक श्री सिंह तथा सांसद प्रतिनिधि विनोद यादव को बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, नगर प्रबंधक शशि प्रकाश, विशाल सिन्हा, भोला लाल मंडल, पवन महतो, राजेश मंडल, मंजू देवी, कार्तिक मंडल, मीना देवी, गोपाल कुमार, गोविंद मंडल, अनिल सिंह, सूरज देश पांडेय, पंकज मंडल, कुशल महतो, बादल देशपांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे.
विधायक ने किया 13 सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
बगोदर.
बगोदर प्रखंड की आठ पंचायतों 13 सड़कों शिलान्यास बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने किया. सभी सड़कें एक-दूसरे पंचायत को जोड़ेगी. मुंडरो रोड वाया काली चट्टान, काली चट्टान से सिजुगढ़ा आदिवासी टोला, अटका बाजारटांड़ से दमउवा, जीटी रोड अटका से दमउवा, अटका से कसियाटांड़, मुंडरो रोड से कोलहरिया, मुंडरो पिच रोड से पैसरा पिच रोड, जीटी रोड अटका से लक्षीबागी बस्ती, सरिया रोड से करंबा गांव, बगोदर ब्लॉक रोड से नावाडीह बरइबारी तक, हेसला कपसा स्थान से जमुनिया नदी, जीटी रोड से डोरियो बस्ती तथा जीटी रोड से खरखरो तक सड़क बनेगी. मौके पर परमेश्वर महतो, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, झामुमो नेता शत्रुघ्न प्रसाद मंडल, गजेंद्र महतो, संदीप जयसवाल, मुखिया बंधन महतो, संतोष कुमार व रामचंद्र यादव, उमेश मंडल, पूर्व प्रमुख मुस्ताक अंसारी, दीपक कुमार, रमेश मेहता, मनोहर लाल, रंजीत मेहता, पूर्व मुखिया लक्ष्मण महतो, पुरन कुमार महतो, खुबलाल महतो आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है