मृत मजदूर के परिजन से मिले विधायक विनोद सिंह
लूटपाट की कोशिश का विरोध करने पर अपराधियों ने मार दी थी गोली
बगोदर.
बगोदर थाना के जमुआरी गांव के मृतक मजदूर कुलदीप सिंह के परिजनों से शुक्रवार को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने मुलाकात की और उन्हें ढाढ़स बंधाया. साथ ही परिजनों को हर संभव सहयोग की बात कही. इस दौरान विधायक श्री सिंह ने बगोदर-सरिया के एसडीपीओ धनंजय राम से बात कर इस गोली कांड में शामिल लोगों को जल्द-जल्द से गिरफ्तार करने की बात कही. बता दें कि बीते छह अप्रैल को जमुआरी गांव निवासी कुलदीप सिंह बगोदर से मजदूरी कर बाइक से घर जा रहा था. इसी दौरान अडवारा मझलाडीह रोड के खेड़ो पुल के समीप अपराधियों ने उसकी गाड़ी को रोक ली और हथियार का भय दिखा कर उसके साथ लूटपाट और बाइक छिनने की कोशिश करने लगे. इस दौरान कुलदीप सिंह अपनी जान की परवाह किये बिना अपराधियों से भिड़ गया. जब अपराधी लूटपाट में सफल नहीं हुए तो कुलदीप सिंह को गोली मार दी और भाग गये. स्थानीय स्तर पर इलाज किये जाने के बाद घायल कुलदीप काे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गयी. मौके पर पवन महतो, तेज नारायण महतो, राजू सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है