Giridih News: गावां प्रखंड के सभी पंचायतों में मनाया गया मनरेगा दिवस
Giridih News: महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत मजदूरों को अधिक-से-अधिक रोजगार उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ प्रखंड क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायत में मंगलवार को मनरेगा दिवस मनाया गया. इस दौरान प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जमडार पंचायत सचिवालय में हुए कार्यक्रम में बीडीओ महेंद्र रविदास, बीपीओ भिखदेव पासवान आदि उपस्थित थे. बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने ग्राम स्वराज का सपना देखा था, ताकि गांव के लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके. जब गांव समृद्ध होगा, तभी देश का विकास संभव है. उन्होंने कहा कि गांव के मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करने के लिए तत्कालीन सरकार ने 2005 में मनरेगा अधिनियम को पारित किया था. मगर मजदूरों को अधिनियम के बारे में अधिक जानकारी नहीं होने के कारण योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा. मनरेगा मजदूर अपने पंचायत के रोजगार सेवक व मुखिया से योजना के बारे में जानकारी ले सकते हैं. बीडीओ ने बताया कि सप्ताह भर मनरेगा दिवस मनाया जायेगा, जिसके तहत पंचायत सचिवालय में मनरेगा से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा. मौके पर रवींद्र बरनवाल, कन्हाय राम, संतोष मरांडी, नकुल राम, कार्तिक विश्वकर्मा, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, कविता कुमारी, अशोक पंडित, हरिश्चंद्र मरांडी, मो रिजवान, पन्नालाल समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है