Giridih News :
मनरेगा की लोकपाल तमन्ना परवीन ने मंगलवार को देवरी प्रखंड के हरियाडीह पंचायत में मनरेगा से संचालित कई योजनाओं का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने पंचायत क्षेत्र के सभी मनरेगा मेठों के साथ बैठक कर ससमय योजनाओं को पूर्ण कर नयी योजनाएं संचालित करने का निर्देश दिया. इसमें योजना में धरातल कार्य के अनुरूप भुगतान करने का निर्देश दिया. बताया कि एक योजना पूर्ण होने के बाद दूसरी योजना को संचालित किया जायेगा. रोजगार डिमांड में मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक का सत्यापन होना अनिवार्य है. सप्ताह में एक दिन मुखिया, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक पंचायत सचिवालय में उपस्थित रहना सुनिश्चित करें. लोकपाल ने पंचायत के सोगरा गांव में बालगोविंद सिंह के सिंचाई कूप, हरि सिंह की आम बागवानी व केंदुआकोला गांव में रूपेश सिंह की जमीन पर बने डोभा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. मौके पर मुखिया बाबुमनी सिंह, बीपीओ निकेश कुमार, पंचायत सचिव युगल किशोर पासवान, रोजगार सेवक बिनोद मरांडी, उमेश हाजरा, शंकर यादव, रूपेश सिंह, मोहन यादव, थंभी यादव, प्रदीप हाजरा, संतोष यादव, संजय यादव, संतोष हाजरा, संजय दास, राजेश यादव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है