10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीबों के हक के लिए मोदी सरकार को लाना जरूरी:दिनेश यादव

भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड में गरीबों की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है.

गिरिडीह. भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि झारखंड में गरीबों की योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है. यही कारण है कि गरीबों व जरूरतमंदों को सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाने के बाद भी उनको उनका हक नहीं मिल रहा है. अपनी असफलता को छिपाने के लिए इंडिया गठबंधन लोगों को भ्रमित कर रहा है. गरीबों के हक के लिए देश में मोदी सरकार को लाना जरूरी है. कोडरमा की भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी गरीबों का हक और उनकी सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयासरत हैं. श्री यादव गिरिडीह के देवरी प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा के क्रम में रोड शो और नुक्कड़ सभा में बोल रहे थे.

सरिया में रेलवे ओवरब्रिज से मिलेगी राहत

इस दौरान उन्होंने कहा कि सरिया में रेलवे ओवरब्रिज की मांग की गंभीरता के मद्देनजर अन्नपूर्णा देवी ने यह योजना स्वीकृत करायी और काम चालू है. इसी प्रकार आसनसोल से गिरिडीह- कोडरमा होते हुए रांची तक इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत करायी. उन्होंने अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए अन्नपूर्णा देवी को समर्थन देने की अपील की. इसके अलावे अन्नपूर्णा देवी के प्रयास से सीएसआर मद से कई योजनाएं ली गयी है. आने वाले दिनों में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने के अलावे कृषि क्षेत्र को विकसित करने के लिए सिंचाई की योजनाओं को लाना उनकी प्राथमिकता है.

राज्य सरकार ने ढिबरा के वैध कारोबार को बंद करा दिया

श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार की मनमानी के कारण ढिबरा के वैध कारोबार को बंद कर दिया गया है. मजदूरों के साथ-साथ माइका व्यवसायियों का भी पलायन हो रहा है. अब ढिबरा के व्यवसाय को वैधानिक तरीके से करने की योजना बनायी जायेगी और खनन विभाग के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मनमानी पर अंकुश लगाया जायेगा. इधर, रोड शो में देवरी प्रमुख अजय राय, मनीष चौधरी, पंकज, उमेश, बनारस, सत्यनारायण, बीरू, किशोर, सुबोध राय समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें