18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार ने जनता को किया है गुमराह : दीपांकर

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी सरकार ने आम जनता को गुमराह किया है. पीएम मोदी अडानी-अंबानी को अपना परिवार मान रहे हैं.

कोडरमा संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में इंदिरा गांधी मैदान में जनसभा

जमुआ.

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी सरकार ने आम जनता को गुमराह किया है. पीएम मोदी अडानी-अंबानी को अपना परिवार मान रहे हैं. श्री भट्टाचार्य गुरुवार को कोडरमा संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में इंदिरा गांधी मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए उनपर राजनीतिक व आर्थिक भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. कहा कि पीएम हमेशा ही यात्रा पर रहते हैं. पहले विदेश की यात्रा पर ज्यादा रहते थे, लेकिन अब चुनाव नजदीक आने के कारण देश की यात्रा कर रहे हैं. कहा कि उनकी यात्रा से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. देश की जनता पिछले 10 साल का हिसाब मांग रही है और जवाब नहीं मिलने पर जनता खुद जवाब देगी. कहा कि पीएम झूठ पर झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे है. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि कोडरमा में सबसे अधिक सांसद भाजपा के बने हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी 10 वर्ष तक सांसद रहे, लेकिन विकास के नाम पर भगाते रहे. उन्होंने सड़क से सदन तक जनता की आवाज बुलंद करने के लिए इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह को समर्थन देने की अपील की.

पीएम ने देश में अराजकता का माहौल पैदा किया : विनोदप्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पीएम ने जनता को गुमराह कर देश में अराजकता का माहौल पैदा किया है. हालात बदलने के नाम पर, अच्छे दिन के नाम पर जो सत्ता में आये, वे महंगाई, बेरोजगारी के नाम पर चुप्पी साधे हैं. धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि कोडरमा की जनता जातिवाद के नाम पर वोट लेने वाले को 20 मई को जवाब देगी. विनोद सिंह कोडरमा में इतिहास रचेंगे. कांग्रेस की प्रदेश महासचिव डॉ मंजू कुमारी व कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह आदि ने भी सभा को संबोधित किया. मौके पर उपेंद्र सिंह, हुलास यादव, हलदर महतो, किशोर वर्मा, चिना खान, मो. महशर इमाम, बीस सूत्री अध्यक्ष जुनैद आलम, अहमद राजा नूरी, गीता हाजरा, संतोष दास, इरफान अंसारी, मीणा दास, देवानंद हाजरा, अजय द्विवेदी, अनिल चौधरी, अशोक पासवान, अनिल महथा, विजय पांडेय, लालवेग अंसारी, तीतू यादव, गुलाम सरवर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें