रामकथा में मोरारी बापू ने सनातन धर्म पर दिया प्रवचन, बोले- दीन, हीन की सेवा के लिए तैयार रहने वाला श्रेष्ठ

मोरारी बापू ने परमपुरुष की व्याख्या श्रद्धालुओं के सामने रखी. इस दौरान मोरारी बापू ने कहा कि व्यक्ति को निरंतर अपना कर्म करते रहना चाहिए.

By Sameer Oraon | June 22, 2024 8:06 PM

गिरिडीह : पारसनाथ की पवित्र धरा मधुबन के मकर संक्रांति मैदान में चल रहे रामकथा के आठवें दिन शनिवार को राम कथावाचक मोरारी बापू ने भगवान के संकीर्तन के साथ कथा की शुरुआत की. इस दौरान कथा सुनने पंडाल में पहुंचे काफी संख्या में शामिल श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते रहे. प्रवचन के दौरान मोरारी बापू ने कहा कि जो दीन, हीन, उपेक्षित लोगों की सेवा को तैयार रहता है वह श्रेष्ठ है. ज्ञात हो कि जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुबन स्थित मकर संक्रांति मेला मैदान में प्रसिद्ध रामकथावाचक आध्यात्मिक संत मोरारी बापू का नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया है. यहां देश के अलग-अलग राज्यों सहित गिरिडीह व धनबाद के विभिन्न इलाकों से लोग रामकथा सुनने पहुंच रहे हैं. रामकथा के आठवें दिन मोरारी बापू ने जनक जी द्वारा याज्ञवल्क्य से पूछे सवालों व उनके जवाबों को अपने में श्रद्धालुओं को बताया.

मोरारी बापू ने की परमपुरुष की व्याख्या

मोरारी बापू ने परमपुरुष की व्याख्या श्रद्धालुओं के सामने रखी. इस दौरान मोरारी बापू ने कहा कि व्यक्ति को निरंतर अपना कर्म करते रहना चाहिए. कर्म करने के बाद भी जो फल की अभिलाषा नहीं रखे वह महान है. निर्वाण पद के बारे में मोरारी बापू ने कई उदाहरण देकर उसे अपने प्रवचन के दौरान बताया.

सनातन धर्म पर दिया प्रवचन

मोरारी बापू ने जीवन और मुक्ति की व्याख्या की. उन्होंने सनातन धर्म व सर्वे भवन्तु सुखिना पर देर तक प्रवचन दिया. मोरारी बापू ने कहा कि जो दीन, हीन, उपेक्षित लोगों की सेवा को तैयार रहता है वह श्रेष्ठ है. जगत में सबका कल्याण हो यही सोच रखनी चाहिए. हम तो यही सोचते हैं कि प्रदेश नशा मुक्त हो, हिंसा मुक्त हो, कोई भूखा नहीं रहे. धर्म, समाज, सत्ता से हर व्यक्ति का कल्याण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह धरती अद्भुत है. रामकथा के दौरान मोरारी बापू ने राजा दशरथ के सभी चार पुत्रों के नामकरण, बाल लीला, गुरु के आश्रम में शिक्षा आदि पर प्रवचन दिया. बीच-बीच में चौपाई व भगवान के संकीर्तन में भक्तों की टोली झूमती रही.

Also Read: Jharkhand News: गिरिडीह में ग्रामीण डॉक्टर के बेटे के अपहरण मामले में 6 अपराधी गिरफ्तार

बापू की कुटिया देखने उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

इधर प्रत्येक दिन मोरारी बापू के विश्राम के लिए सौरभांचल संस्था परिसर के अंदर आकर्षक कुटिया बनाई गई है. यहां प्रतिदिन शाम को बड़ी संख्या में श्रद्धालु मोरारी बापू का आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. रामकथा के सफल आयोजन में मुकेश जालान, गौरव अग्रवाल, पिंकू अग्रवाल, प्रदीप जिंदल, जीआर गर्ग, मुकेश जालान, बांके बिहारी शर्मा, शाहिल शर्मा, नीलकमल भारतीया, अंकित केडिया, आशीष जालान आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version