Giridih News: दीनानाथ मंडल हत्याकांड के मामले में मां-बेटा को भेजा गया जेल

Giridih News: मृतक के छोटे भाई जीवाधन मंडल ने पुलिस को दिए आवेदन में मृतक की पत्नी देवंती देवी व बेटे दीपक कुमार पर हत्या का आरोप लगाया था. इधर बगोदर पुलिस ने मृतक दीनानाथ मंडल का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजन को सौंप दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 12:04 AM

बगोदर थाना क्षेत्र के अलगडीहा गांव में दीनानाथ मंडल की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के आरोपी बेटे व पत्नी को गिरफ्तार कर गिरिडीह जेल भेज दिया है. मृतक के छोटे भाई जीवाधन मंडल ने पुलिस को दिए आवेदन में मृतक की पत्नी देवंती देवी व बेटे दीपक कुमार पर हत्या का आरोप लगाया था. इधर बगोदर पुलिस ने मृतक दीनानाथ मंडल का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजन को सौंप दिया.

जमीन विवाद में भतीजे ने चाचा को किया जख्मी, गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुधवडीह निवासी रोहित यादव को मारपीट के मामले में रविवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया. बताया गया कि 5 सितंबर को इसने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुद्धूडीह निवासी अपने चाचा शिबू महतो को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया था. इसके बाद उसे गिरिडीह सदर अस्पताल से इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया था. बताया जाता है कि मामला गैर मजरुआ जमीन से जुड़ा हुआ है.

उस्तराबाजी मामले में एक गिरफ्तार

नगर थाना कोलडीहा में उस्तराबाजी के आरोपी सरफराज अंसारी पिता फकीर अंसारी को पुलिस ने पकड़कर रविवार को जेल भेज दिया. वहीं, नामजद दो अभियुक्त अभी भी फरार हैं. मालूम रहे कि शनिवार की शाम कोलडीहा के दुकानदार पिंकू केसरी को युवकों ने उस्तरा मारकर घायल कर दिया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में करवाया था. पिंकू ने नगर थाना में तीन युवकों पर सामान के एवज में पैसा मांगने पर मारपीट व रंगदारी का आरोप लगाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version