Giridih News:मेरी अंखियों के सामने ही रहना मां शेरोंवाली जगदंबे
Giridih News:दुर्गापूजा में जिले भर में भक्ति की बयार बह रही है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में भक्त मां दुर्गे की आराधना में लीन है. चारों ओर धूमधाम के साथ दुर्गापूजा की धूम है. माता के जयकारे से हर कोना गूंज रहा है.
दुर्गोत्सव. भक्ति की बह रही है बयार, दुर्गा मंडपों में उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़,
गिरिडीह.
दुर्गापूजा में जिले भर में भक्ति की बयार बह रही है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में भक्त मां दुर्गे की आराधना में लीन है. चारों ओर धूमधाम के साथ दुर्गापूजा की धूम है. माता के जयकारे से हर कोना गूंज रहा है. हर भक्त मां दुर्गा की भक्ति में लीन हैं. सुबह से ही भक्तों की भीड़ देवी मंदिरों में लग रही है. दोपहर तक पूजा-अर्चना का करने के बाद शाम होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ आरती में उमड़ रही है. दुर्गा मंडपों में पूजा-अर्चना करने के लिए महिलाओं का तांता लगा रहा. लोग श्रद्धाभाव के साथ पूजा अर्चना कर रहे हैं. शहर व ग्रामीण इलाकों में मंत्रोच्चारण से माहौल को भक्तिमय बना रही है. इस दौरान लोग मेला का भी आनंद उठा रहे हैं. शहरी क्षेत्र के एकाडेमी, अरगाघाट, बरगंडा, पचंबा, बोड़ो, मोहनपुर, मुफस्सिल क्षेत्र के पपरवाटांड़, बनियाडीह, मटरूखा, गादीश्रीरामपुर, सेंट्रलपिट सहित विभिन्न दुर्गा मंडपों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. इनमें से एकाडेमी, पपरवाटांड़, बनियाडीह आदि स्थानों में पूजा समितियों द्वारा भव्य पंडाल, लाइटकी व्यवस्था की गयी है. मेला में बच्चों के मनोरंजन के तमाम साधन उपलब्ध हैं. इधर, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न पूजा-पंडालों व मेला में पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं. साथ ही साथ पूजा समितियों ने वॉलिंटियर तैनात किये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है