सभी घायलों का इलाज आरोग्य अस्पताल, हजारीबाग में कराया जा रहा है. बताया जाता है कि पीड़ित सभी व्यक्ति कार से अपने किसी रिश्तेदार के घर श्राद्ध कार्य में भाग लेने जा रहे थे तभी मांडू के समीप एक ट्रक से कार की टक्कर हो गयी. इसमें उक्त तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दो घायल हो गये. घटना की सूचना पाकर बगोदर के विधायक नागेंद्र महतो ने हजारीबाग स्थित सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया. विधायक के अलावा मुखिया भुनेश्वर मंडल समेत अन्य लोगों ने हॉस्पिटल जाकर घायलों का हालचाल लेकर डॉक्टरों व हॉस्पिटल प्रबंधक को बेहतर इलाज का आग्रह किया. बताया जाता है कि वे सभी कार से अपनी बेटी के घर श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लेने सौंदा जा रहे थे. घटना को लेकर छोटकी सरिया सहित पास पड़ोस में मातम का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है