दुर्गापूजा महासमिति राजधनवार के तत्वाधान में बुधवार को राजधनवार सार्वजनिक दुर्गा मंडप प्रांगण से गाजे-बाजे व ढोल नगाड़ों के साथ मां दुर्गा की भव्य पालकी यात्रा निकाली गयी. पालकी यात्रा में गीत-संगीत व ढोल नगाड़ों के बीच महिला, पुरुष व बच्चे उत्साह के साथ नाचते, गाते व माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे रथयात्रा बाजार का भ्रमण करते हुए बेलभरनी तालाब पहुंची. यहां विधि विधान पूर्वक पूजापाठ करते हुए माता का आह्वान किया गया. माता को पालकी में विराजमान कर मंडप में लाया गया जहां पंडित धर्मेंद्र शास्त्री तथा उपेंद्र शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ प्रतिमा संकल्प पूजन कराया जिसमें पत्रकार अरविंद कुमार सपरिवार शामिल हुए. इसके बाद मुख्य यजमान किशोरी लाल चौरसिया सहित कई श्रद्धालुओं ने माता की पूजा अर्चना भक्ति भाव के साथ की. पूजा संपन्न होने के बाद भक्तों के दर्शनार्थ माता का पट खोल दिया गया. पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पालकी यात्रा में मुख्य यजमान किशोरी लाल चौरसिया, पूजा समिति अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष महेंद्र स्वर्णकार, सचिव संतोष साहू, उप सचिव अमर कुमार, कोषाध्यक्ष सचिन साहू, विजय कसेरा, शंभू रजक, दीपक सिन्हा, दीपक लहकार, बासुदेव साव, रोशन कुमार, संतोष कुमार, कृष्णा स्वर्णकार, निखिल कुमार, संजय कुमार, प्रवीण कुमार, शिव शंकर साहू, अनमोल कुमार, सोनू कुमार, गौतम कुमार, सोनी देवी, सुजाता देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, मालती देवी, रेणू देवी, सीमा कुमारी, पूजा कुमारी, पूनम कुमारी, काजल कुमारी, रिया कुमारी आदि श्रद्धालु शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है