मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें : डीसी
लोकसभा आम व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सभी राजनैतिक दलों के साथ आदर्श आचार संहिता को लेकर बैठक हुई.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 14, 2024 11:23 PM
गिरिडीह. लोकसभा आम व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सभी राजनैतिक दलों के साथ आदर्श आचार संहिता को लेकर बैठक हुई. बैठक में आचार संहिता के उचित अनुपालन को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. मतदान प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील की गयी. श्री लकड़ा ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त कर, उन सभी से आदर्श आचार संहिता के अनुपालन की अपील की. कहा कि चुनाव कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में लगे सभी अधिकारियों व पार्टी पदाधिकारियों के बीच आपसी तालमेल व स्वस्थ संचार के माध्यम से सभी जानकारियां साझा की जानी चाहिए. वहीं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा भी चुनाव के दौरान आयोग से कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कदम उठाये जाने के सुझाव दिया गया. इसके साथ ही उन्होंने सभाओं, जुलूस, मतदान दिवस, मतदान बूथ के संबंध में आयोग द्वारा जारी विस्तृत दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी. कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग भाग लें तथा एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें. मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करें.
सुविधा कैंडिडेट पोर्टल की दी जानकारी :
इसके अलावे डीसी श्री लकड़ा ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सुविधा कैंडिडेट पोर्टल और एप से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी. कहा कि सुविधा एक ऑनलाइन पोर्टल और एप है, जो मीटिंग, रैलियों, वाहनों, लाउडस्पीकरों और अन्य सभी प्रकार की अनुमतियों के लिए वन-स्टॉप समाधान है. इस एप का उपयोग करने के लिए उम्मीदवारों को एक अकाउंट बनाना होगा और अपना क्रैडेंशियल के साथ लॉग इन करना होगा. लॉग इन करने के बाद उम्मीदवार अपने नामांकन और अनुमति की स्थिति देख सकते हैं. इस एप के साथ आप प्रचार के लिए आवश्यक अनुमतियों की सूची का भी अवलोकर कर सकते हैं. अपने अनुमति आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं. परमिशन फार्म को डाउनलोड करने और उसे ऑनलाइन जमा करने के लिए भी इस एप का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि चुनाव के दिनों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसके लिए चुनाव आयोग ने सी-विजील एप बनाया है. इस एप की मदद से चुनाव से जुड़ी कोई भी शिकायत को चुनाव आयोग तक पहुंचा सकते हैं. एप में चुनाव सीमा के भीतर एप्लीकेशन के जरिए साइन-इन कर मोबाइल फोन से फोटो/ऑडियो/वीडियो लेकर आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट करने की सुविधा भी मिलती है. इस एप में आपको जियो टैगिंग की सुविधा भी जोड़ी गयी है. इससे आयोग को घटना की सही लोकेशन मिल जाता है. बैठक में डीएसओ गुलाम समदानी, वरीय पदाधिकारी मीडिया कोषांग सह उप नगर आयुक्त विशालदीप खलको, प्रशिक्षु आइएएस दीपेश कुमारी, एसडीओ विसुप्ते श्रीकांत, उप निर्वाचन पदाधिकारी रंथू महतो के अलावे सभी पदाधिकारी मौजूद थे.