पियरकोली गांव के जलमीनार से मोटर व सोलर प्लेट गायब

पियरकोली गांव में लगाये गये जलमीनार से मोटर, सोलर समेत अन्य उपकरण गायब कर दिया गया है. बिरहोर परिवारों को सुविधा देने के लिए गांव सोलर युक्त जलमीनार लगाया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | May 23, 2024 11:22 PM

बिरहोर परिवारों की सुविधा के लिए की गयी थी व्यवस्था

दो-तीन माह पूर्व बिरहोर परिवार छोड़ चुके हैं गांव

गावां.

पियरकोली गांव में लगाये गये जलमीनार से मोटर, सोलर समेत अन्य उपकरण गायब कर दिया गया है. बिरहोर परिवारों को सुविधा देने के लिए गांव सोलर युक्त जलमीनार लगाया गया था. उक्त जलमीनार से एक ओर बिरहोर परिवार को पेयजल मिल रहा था, वहीं आसपास खेती करने वाले किसानों व मवेशी चराने वाले भी इसका उपयोग करते थे. अचानक वहां से मोटर व सोलर गायब होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों के अनुसार बिरहोर परिवार के लोग दो-तीन माह से दूसरे स्थान पर चले गये हैं. उनके जाने के बाद इसे गायब कर दिया गया है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पेयजल व स्वच्छता विभाग में कार्यरत एक कर्मी इन उपकरणों को खोल कर ले गया है. जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने कहा कि इस मामले की सूचना उन्होंने विभाग के अधिकारियों दी थी. लेकिन, इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. मामले की जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए. कहा कि वह शीघ्र ही प्रखंड के सभी जलमीनारों के निर्माण में हुई गड़बड़ी के जांच की मांग करेंगे. इधर, विभाग के जेई जितेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है. चुनाव के बाद वे स्थल पर जाकर जांच करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version