युवक का शव पहुंचते ही बड़का बक्को गांव में पसरा रहा मातम
जनप्रतिनिधियों ने परिवार को दी सांत्वना
प्रतिनिधि, देवरी.
हजारीबाग में चल रहे उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में हीरोडीह थाना क्षेत्र के मानिकबाद बड़का बक्का टोला निवासी किसान प्रभु वर्मा के पुत्र सूरज कुमार वर्मा की मौत से बड़का बक्को में रविवार को भी मातम पसरा रहा. घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक सूरज देवघर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वह हर प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेता था. पढ़ने लिखने में होशियार रहने को लेकर घर के सदस्यों को भी उम्मीद थी कि सूरज सरकारी नौकरी हासिल करने में जरूर सफल होगा. बताया कि वह देवघर से ही सिपाही भर्ती की दौड़ में भाग लेने के लिए हजारीबाग गया था. जहां पर शनिवार की सुबह में उसकी मृत्यु हो गयी. इधर, शनिवार की देर रात में उसका शव पहुंचा तो पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. इधर होनहार युवक की मौत घटना पर जमुआ के विधायक केदार हाजरा, मानिकबाद पंचायत के मुखिया महेश कुमार वर्मा, समाजसेवी प्रवीण वर्मा, मदन वर्मा आदि ने शोक जताया है. विधायक केदार हाजरा ने कहा कि अव्यवस्था की वजह से होनहार छात्र की जान चली गयी है. पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए या सरकारी नौकरी दिया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है