बगोदर. डुमरी थाना क्षेत्र के कल्हाबार पंचायत के तेलखारा गांव में शुक्रवार को तालाब में डूबकर बगोदर- सरिया रोड स्थित गुरगुरिया टांड़ के चंद्रिका साव के दो पुत्रों की मौत की सूचना पर शनिवार को केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी और बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो आगि मृतक के घर पहुंचे. सभी ने घटना को दुखद बताया और परिजनों को ढाढ़स बंधाया. आपदा राहत के तहत परिजनों को मुआवजा दिलाने में भी पहल की बात कही है. इसके बाद बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी व डुमरी थाना प्रभारी की मौजूदगी में दोनों बच्चों को पोस्टमार्टम के लिए बगोदर ले जाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शवों का अंतिम संस्कार किया गया. मालूम रहे कि गुरगुरियाटांड़ निवासी चंद्रिका साव की पत्नी टुनुआ देवी अपने दो बेटों आशीष कुमार (12) व छोटू कुमार (10) के साथ तेलखरा गयी थी. शुक्रवार की दोपहर आशीष और छोटू अपनी मां और घर की अन्य महिलाओं के साथ नहाने के लिए तालाब गये थे. नहाने के दौरान एक भाई डूबने लगा तो दूसरा उसे बचाने गया और दोनों डूब गये. मौके पर जिप उपाध्यक्ष छोटे लाल प्रसाद, परमेश्वर महतो, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, मुखिया सावित्री देवी, माथुर प्रसाद, कुलदीप साव, भुनेश्वर पटेल, लक्ष्मण महतो, राजू सिंह, गोल्डन जायसवाल, विश्वनाथ साव, सोनू सिंह, विवेक भागवत, समेत अन्य लोग पहुंचकर इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.