गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के टाटा स्टील झरिया डिवीजन के प्रतिनिधि सिजुआ 12 नंबर निवासी सौरभ कुमार महतो उर्फ गोलू (30) की मौत आग में झुलसने के बाद बुधवार की रात इलाज के दौरान हो गयी. सौरभ अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. वह इलाके की सामाजिक गतिविधियों में अग्रणी भूमिका निभाता था.
परिजनों के अनुसार गोलू बुधवार की दोपहर अपने घर में चाय बना रहा था. इसी क्रम में उनके कपड़े में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. चीख-पुकार सुन कर परिजन उस तक पहुंचे, तब तक वह काफी झुलस चुका था. उसे आनन-फानन में गंभीर अवस्था में भेलाटांड़ के टाटा फीडर अस्पताल ले जाया गया, जहां से गोलू की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया था.
वहां इलाज के दौरान रात को गोलू ने दम तोड़ दिया. गुरुवार को दोपहर को पोस्टमार्टम के बाद सौरभ (पिता गौतम महतो) का शव टाटा सिजुआ 12 नंबर स्थित आवास पर लाया गया. सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. अपने इकलौते पुत्र के शव को देख मां अचेत हो जा रही थी. गोलू की विवाहिता बहन की चीत्कार से पूरा महौल गमगीन हो गया. इधर, निधन की खबर सुन कर गुरुवार को संवेदना प्रकट करने पूर्व विधायक उमाकांत रजक, आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो आदि सिजुआ पहुंचे.