अभिभावक एकता मंच के धरना स्थल पर पहुंचे सांसद

धरना में स्थानीय सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पहुंचे और धरना मेंबैठे अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष से सभी मांगों की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने दूरभाष से डीएसई से बात की. सांसद ने बताया कि 28 अगस्त को डीएसई धरनास्थल पहुंचकर धरनार्थियों से वार्ता करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 11:45 PM
an image

डुमरी.

अभिभावक एकता मंच डुमरी के बैनर तले बीते 21 अगस्त से डुमरी अनुमंडल कार्यालय प्रांगण में 3 सूत्री मांगों के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को 7वें दिन भी जारी रहा. अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो ने किया. जबकि धरना में स्थानीय सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी पहुंचे और धरना मेंबैठे अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष से सभी मांगों की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने दूरभाष से डीएसई से बात की. सांसद ने बताया कि 28 अगस्त को डीएसई धरनास्थल पहुंचकर धरनार्थियों से वार्ता करेंगे. बतां दें कि जिला स्थानांतरण के तहत प्रखंड से 53 शिक्षकों का स्थानांतरण अन्य जिलों में हो गया. जबकि अन्य जिलों से मात्र 3 शिक्षक डुमरी प्रखंड स्थानांतरित होकर आये. शिक्षकों की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है. इधर रामेश्वर महतो ने कहा कि शिक्षकों की कमी से प्रखंड में शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गया है. प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में वर्षों से एक शिक्षक के द्वारा संचालित विद्यालयों में विषयवार शिक्षक की व्यवस्था नहीं रहने से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो गया है. विद्यालयों में विषयवार पाठ योजना आधारित शिक्षण व्यवस्था लागू कर निरंतर बच्चों की पढ़ाई हो ताकि बच्चों की पढ़ाई में निरंतर बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version