29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: मूसलाधार बारिश से गिरा मिट्टी का घर, परिवार हुआ बेघर

Giridih News: भदवाखुर्द गांव निवासी सुरेश पुजहर के मिट्टी एवं खपरैल का घर शनिवार सुबह को ध्वस्त हो गया. मिट्टी घर ध्वस्त हो जाने से सुरेश पुजहर, उनकी पत्नी हेमिया देवी, पुत्र समेत उनके भाई की विधवा व उनका बेटा-पतोहू समेत छह सदस्य बेघर हो गये हैं. सुरेश पुजहर का परिवार अपने गोतिया के घर में शरण लिए हुए है.

शुक्रवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश से एक मिट्टी का घर गिर गया. उसमें रहने वाले बेघर हो गये हैं. घटना गांडेय प्रखंड अंतर्गत रसनजोरी पंचायत के भदवाखुर्द गांव की है. जानकारी के अनुसार दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से प्रखंड अंतर्गत रसनजोरी पंचायत के भदवाखुर्द गांव निवासी सुरेश पुजहर के मिट्टी एवं खपरैल का घर शनिवार सुबह को ध्वस्त हो गया. मिट्टी घर ध्वस्त हो जाने से सुरेश पुजहर, उनकी पत्नी हेमिया देवी, पुत्र समेत उनके भाई की विधवा एवं उनका बेटा-पतोहू समेत छह सदस्य बेघर हो गये हैं. सुरेश पुजहर का परिवार अपने गोतिया के घर में शरण लिए हुए है. भुक्तभोगी सुरेश पुजहर गांव में मवेशी चराने का कार्य करता है. उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. इधर रसनजोरी पंचायत की मुखिया शीतल कुमारी ने कहा कि भुक्तभोगी सुरेश पुजहर की पत्नी हेमिया देवी के नाम से अबुआ आवास आया था पर किसी कारणवश उसका नाम कट गया है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में दुबारा एंट्री की गयी है. प्राथमिकता के आधार पर भुक्तभोगी परिवार को अबुआ आवास का लाभ दिया जाएगा.

Giridih News: पेड़ गिरने से आवागमन बाधित

घोड़थंभा ओपी अंतर्गत तारानाखो चौक में शनिवार की देर शाम लगातार बारिश के बीच एक पेड़ गिर गया. पेड़ के गिरने से घंटों आवागमन बाधित रही. जानकारी के अनुसार गिरिडीह कोडरमा मुख्य सड़क पर स्थित तारानाखो चौक पर देर शाम सड़क किनारे खड़ा शीशम का पेड़ अचानक गिर गया. हालांकि किसी के हताहत की सूचना नहीं है. परंतु इससे मुख्य सड़क की आवागमन ठप पड़ गया. सूचना के बाद ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर ने पुलिस बल और जेसीबी की सहायता से करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को हटाया जा सका. इसके बाद दुबारा देर रात से आवागमन फिर से बहाल किया जा सका है.

घोड़थंभा ओपी अंतर्गत तारानाखो चौक में शनिवार की देर शाम लगातार बारिश के बीच एक पेड़ गिर गया. पेड़ के गिरने से घंटों आवागमन बाधित रही. जानकारी के अनुसार गिरिडीह कोडरमा मुख्य सड़क पर स्थित तारानाखो चौक पर देर शाम सड़क किनारे खड़ा शीशम का पेड़ अचानक गिर गया. हालांकि किसी के हताहत की सूचना नहीं है. परंतु इससे मुख्य सड़क की आवागमन ठप पड़ गया. सूचना के बाद ओपी प्रभारी एसएन ईश्वर ने पुलिस बल और जेसीबी की सहायता से करीब दो घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को हटाया जा सका. इसके बाद दुबारा देर रात से आवागमन फिर से बहाल किया जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें