सरिया थाना क्षेत्र के लुतियानो गांव में मिट्टी की दीवार गिरने से महिला मीना देवी (40) (पति दुलारचंद महतो) की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात की है. बताया जाता है कि मीना अपने घर में अकेली रहती थी. उसकी दो बेटियां अपने मामा घर चिचाकी में रहकर पढ़ाई करती हैं. वहीं, पति दुलारचंद राणा मुंबई में मजदूरी करता है. वह पिछले लगभग 10 वर्षों से घर नहीं आया है. मीना देवी के ससुर प्यारी महतो तथा सास बगल में दूसरे घर में रहते हैं. मीना अपने सास-ससुर को भोजन-पानी पहुंचा दिया करती थी. शुक्रवार की रात लगभग नौ बजे तक सास-ससुर को खाना नहीं मिला, तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला. शनिवार की सुबह लोगों ने आसपास के कुएं व तालाब में उसकी तलाश की. लेकिन कुछ पता नहीं चला. बाद में लोगों ने चापाकल के पास घर की दीवार गिरी हुई दिखी. मिट्टी से बाहर मीना देवी का साड़ी का कुछ हिस्सा दबा हुआ नजर आया. लोगों ने गिरी हुई दीवार की मिट्टी हटायी, तो मिट्टी में मीना देवी दबी दिखी. इसके बाद उसे बाहर निकाला गया. परिजनों ने आशंका व्यक्त की कि महिला शौच के लिए बाहर निकली होगी, इसी दौरान दीवार गिरने से वह दब गयी. घटना की सूचना सरिया पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही सरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है