जिलेभर में जगह-जगह मना मुहर्रम, राष्ट्रगान से शुरू हुआ अखाड़ा

गिरिडीह जिलेभर में जगह-जगह मुहर्रम को लेकर विविध आयोजन किये गये. जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. डबरी व माखमरगो , मनकडीहा, खांखिपिपर , आदि कई स्थानों पर अखाड़ा राष्ट्रीय गान से शुरू किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 11:56 PM

गिरिडीह जिलेभर में सभी प्रखंडों में जगह-जगह मुहर्रम को लेकर विविध आयोजन किये गये. इसी क्रम में जगह-जगह मुहर्रम को लेकर जिले भर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. जिला मुख्यालय से लेकर विभिन्न प्रखंडों में पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात थे. जिला मुख्यालय में एसडीएम श्रीकांत यशवंत बिस्पुते, नगर, पचंबा व मुफस्सिल थाना प्रभारी शैलेश कुमार, मंटू सिंह व श्याम महतो सदल-बल क्षेत्र में गश्त लगाते रहे. वहीं, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व एसपी दीपक कुमार शर्मा जानकारी लेते रहे. पेट्रोलिंग पार्टी पूरे शहर में घूमते दिखी.इसके अलावा झारखंडधाम क्षेत्र के भोलापुर, कसियोटोल, तुलसीडीह, जरीडीह, परसन, कैलाधाव, तेलमकरी, बरियारपुर सहित अन्य गांव में ताजिया का जुलूस निकला. इस दौरान पुलिस मुस्तैद दिखी.

मुहर्रम पर राष्ट्रीय गान से शुरू किया गया अखाड़ा

बिरनी प्रखंड के विभिन्न मुस्लिम गांवों डबरी, जटाडीह, बिरनी ,कपिलो , दलांगी , गुड्डीटांड , लेवरा, माखमरगो, मनकडीहा, कुसमय, चुरुडीह, बलगो , बलिया , पहरियाडीह, चरघरा ,खंखिपिपर , द्वारपहरी , झरखी, शाखाबरा , हरदिया आदि के अलावे भी तीन गैर मुस्लिम गांव नवादा , पुरनानगर, किसनीटांड में हर्षोल्लास, भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मुहर्रम मनाया गया. ताजिया के साथ अखाड़ा मंगलवार देर शाम को समाप्त हुआ. डबरी व माखमरगो , मनकडीहा, खांखिपिपर , आदि कई स्थानों पर अखाड़ा राष्ट्रीय गान से शुरू किया गया. अखाड़ा में लोगों ने कई तरह के करतब दिखाये. इस दौरान शांति बनाए रखने के लिए पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन, बीडीओ सुनील वर्मा, सीओ सरांश जैन, थाना प्रभारी राजीव कुमार, भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज के अलावा 12 दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात थे. बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी सभी गांवों में घूम-घूमकर जायजा लेते रहे.

सरिया में मुहर्रम की दसवीं को निकला ताजिया जुलूस

सरिया. सरिया प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम की दसवीं पर बुधवार को कई गांव में ताजिया जुलूस निकाला गया. जुलूस इमामबाड़ा से चलकर रैनटांड़ पहुंचा. यहां ताजिया मिलन के बाद लोग लाठी-डंडे व अन्य पारंपरिक हथियार के साथ हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. पर्व शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया था. मोकामो गांव के पूर्व मुखिया अनवर हुसैन ने बताया कि दोपहर में रैनटांड़ में ताजिया मिलन हुआ. उसके बाद लोग ताजिया को पुनः वापस इमामबाड़ा ले गये. वहीं, शाम को मुस्लिम धर्मावलंबी ताजिया के साथ कर्बला मैदान पहुंचे. सरिया क्षेत्र के मोकामो, करतवाटांड़, केश्वारी, मधवाडीह, चीरूवां, भागलपुर, उर्रो, आमनारी, न्यू अलीपुर, नावाडीह, संरकी, खेशकरी, पचंबा सहित अन्य गांव में ताजिया का जुलूस निकाला गया.

खोरीमहुआ में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ पर्व

खोरीमहुआ. क्षेत्र में मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हो गयी. घोड़थंभा ओपी के तारानाखी, महबूब चौक, ढाको सारण, दयालपुर, सतगांवा समेत अन्य गांवों का अखाड़ा रैनिटांड़ पहुंचा. यहां ताजिया का मिलन हुआ. इसके बाद निशान के साथ कुबरी गली के रास्ते ढाकोसारण स्थित कर्बला में जुलूस का समापन हुआ. ताजिया जुलूस में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया की क्षेत्र में शांति पूर्वक मुहर्रम संपन्न हो गया. मौके पर मुखिया संतोष साहा, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा, जिप सदस्य सिराज अंसारी, शाहनवाज हुसैन, इम्तियाज अंसारी, साबिर वारसी, इमरान अंसारी आदि मौजूद थे.

डुमरी में शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम संपन्न

डुमरी. बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्द के वातावरण में मनाया गया. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अखाड़ा कमेटी के लोगों ने आकर्षक तजिया व अखाड़ा जुलूस निकाला गया. इसदौरान मुहर्रम अखाड़ा समिति के सदस्य अपनी कला का प्रदर्शन किया,वहीं विभिन्न क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने धार्मिक स्थलों पर पर्व की परंपराओं का निर्वहन किया. इधर पर्व में कहीं कोई खलल नहीं पड़े इसके लिए सभी सार्वजनिक स्थानों, चौक-चौराहों,संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी. अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था जहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी घंटे दर घंटे क्षेत्र की जानकारी प्रतिवेदन जिला प्रशासन को प्रेषित कर रहे थे. इधर एसडीएम मो शहजाद परवेज, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, एलआरडीसी जीतराय उरांव, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार, बीडीओ अन्वेषा ओना, सीओ शशिभूषण वर्मा, डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन, निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह सदलबल क्षेत्र में भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लेते रहे.

गिरनियां में नुमाइशी अखाड़ा का आयोजन, पहुंचे राज्य सभा सांसद

मुहर्रम की दसवीं पर प्रखंड के गिरनियां में न्यू अली स्टार क्लब के बैनर तले नुमाइशी अखाड़ा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजुमन के सदर मो आलम ने की. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, विशिष्ट अतिथि प्रमुख राजकुमार पाठक, इंस्पेक्टर मो कमाल खान, थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह आदि मौजूद थे. इस दौरान अखाड़ा कमेटी ने राज्य सभा सांसद व अन्य को पगड़ी देकर स्वागत किया. मौके पर मुख्य रुप से न्यू अली स्टार क्लब गिरनियां, दलवाडीह, परमाडीह, तुरुक्तोपा, रकसकुटो, टोपैय्या आदि गांवों के अखाड़ा कमिटियों ने भाग लिया. इस दौरान सभी अखाड़ा कमिटियों के खिलाड़ियों ने कई हैरतअंगेज ख्सखेल का प्रदर्शन किया और देशभक्ति का भी परिचय दिया. मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अहमद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और अखाड़ा कमिटियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष ध्रुबदेव पंडित, भाजपा नेता यदुनंदन पाठक, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन बेठा, मुखिया मो अकबर अंसारी, अमृतलाल पाठक अंजुमन कमेटी गिरनियां के सदर मो आलम, सेक्रेटरी मो इम्तियाज, खजांची मो अनवर, अंजुमन कमिटी नुरानियां के सदर मो शमशेर, सेक्रेटरी मो जाकिर, खजांची मो इरशाद, पंचायत के उपमुखिया मो मोकीम अंसारी, मो रियाज सिद्दीकी, मो नेजाम, मो बाबूजान, मो अफरोज, मो तौसीफ, मो अफजल, मो याकूब, नियाज फैजी, मालो खान, हाजी मो समीम, हाजी मो उस्मान, वाहिद खान, गुलाब मंडल, मो अख्तर, मो साबिर, मो नौसाद, मो समीम, मो जलील, मो मुस्तफा, मो साजिद, मो बेलाल, मो मुबारक, मो शोहराब, मो अफजल, मो ताहिर समेत कई ने सराहनीय योगदान दिया.

बेंगाबाद में विभिन्न स्थानों पर अखाड़ा का आयोजन

बेंगाबाद के विभिन्न क्षेत्र में अखाड़ा का आयोजन किया गया. खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. खिलाडियों ने अपने खेल में देशभक्ति का जज्बा भी प्रदर्शित किया. फिटकोरिया, घुठिया व दामोदरडीह से निकला अखाड़ा बेंगाबाद चौक का भ्रमण करते हुए प्रखंड परिसर पहुंचा. यहां खिलाड़ियों ने करतब दिखाये. वहीं, कर्णपुरा मैदान में आयोजित अखाड़ा में पंचायत के विभिन्न गांवों से टीम पहुंची. यहां पर कर्णपुरा, सिमराढाब, भोजदहा, खंडोली, दनुआडीह के खिलाड़ियों ने करतब दिखाये. राधास्वामी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा व जागरूक जनता पार्टी के मो. शमीम अख्तर ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढाया. कार्यक्रम में मुखिया राजेंद्र प्रसाद वर्मा, खुरशीद अनवर हादी, पाचू मियां, मो शमीम अंसारी, शमसुल होदा, मो हमीद, मो शहनवाज, कौसर आजाद, पंसस मो मिनसार, मो अयूब आदि मौजूद थे. नावाडीह, बरियारपुर में भी मुखिया मो शमीम, मो सदीक अंसारी सहित अन्य ने खिलाड़ियों का हौसला बढाया. बेंगाबाद पुलिस विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा को लेकर मुस्तैद रही.

तिसरी में शांति से मना पर्व

तिसरी प्रखंड भर में मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. तिसरी, चंदौरी, गोलगो, बेलवाना, पलमरुआ, बड़कीटांड़, जमामो, ककनी, गुमगी, भुराई, भंडारी, अडसार, पापीलो समेत अन्य जगहों पर भव्य ताजिया जुलूस निकाला गया और लाठी से एक से बढ़कर एक करतब दिखाया गया. स्थानीय पुलिस ने सुरक्षा का लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया था और पेट्रोलिंग बढ़ा दी गयी थी. जुलूस में मो इदरीश, मो इब्राहिम, मो इलियास, मो उमर फारुख, सरहद अंसारी, मो महताब अंसारी, आफताब अंसारी, सिराज अंसारी, सदीक अंसारी, नजीम खान आदि शामिल थे. इधर, बेलवाना पंचायत के मोदीबिगहा के पास बगिया में जहां ताजिया मिलन स्थल पर मंगलवार को लगभग चार बजे स्थान की साफ सफाई करने के दौरान आपस में कुछ नोकझोंक हुई थी. इसकी सूचना मिलते ही तिसरी सीओ अखिलेश प्रसाद के साथ इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो व थाना प्रभारी संजय नायक सदल-बल गांव पहुंचे और मामला शांत करवाया. इसके बाद बुधवार को उक्त स्थल पर शांतिपूर्वक आधा दर्जन से अधिक ताजिया का मिलन हुआ और अखाड़ा में लोगों ने करतब दिखाये.

जमुआ में शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया मुहर्रम

जमुआ. प्रखंड में मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. जमुआ चौक पर मगहाखुर्द व गंधकपरी के ग्रामीणों ने अखाड़ा में अपना करतब दिखाया. मौके प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो, बीडीओ कमलेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह, थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, संजीत यादव, उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, चंद्रशेखर राय, कांग्रेस के महशर इमाम, 20 सूत्री के जुन्नैद आलम, सदस्य सच्चिदानंद सिंह, माले के असगर अली, अजीत राय, मगहाकला के मुखिया अबुजर नोमानी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version